BPSC 66th Mains Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग 66वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
BPSC 66th Mains Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है. 66वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बीपीएससी 66वीं पीटी उत्तीर्ण की है और पिछली समय सीमा से पहले मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं करा सके हैं, उन्हें एक और मौका मिला है.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है. 66वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बीपीएससी 66वीं पीटी उत्तीर्ण की है और पिछली समय सीमा से पहले मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं करा सके हैं, उन्हें एक और मौका मिला है.
BPSC 66th Mains Exam 2021: ऐसे करें आवेदन
-
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-
वेबसाइट की होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में जाएं.
-
यहां BPSC Bihar 66th Combined (Preliminary) Competitive Examination पर क्लिक करें.
-
अब मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें.
-
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट ले ले.
BPSC 66th Mains Exam 2021: वैकेंसी डिटेल
बीपीएससी की ओर से 28 सितंबर 2020 को इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई थी. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2020 तय की गई थी. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 24 मार्च 2021 को जारी किया गया. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा के नोटिफिकेशन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब कमीशन की ओर से बीपीएससी 66वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
BPSC 66th Mains Exam 2021: अंतिम नियुक्ति के लिए इंटरव्यू राउंड को पास करना होगा
BPSC बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 691 रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति के लिए 120 अंकों के इंटरव्यू राउंड को पास करना होगा. उम्मीदवारों को अपने सत्यापन के लिए साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेज (आवश्यकतानुसार) लाने होंगे.
BPSC 66th Mains Exam 2021: परीक्षा पैटर्न
बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे:
-
सामान्य हिंदी,
-
सामान्य अध्ययन – पेपर 1
और
-
सामान्य अध्ययन- पेपर -2
कुल अंक 500 होंगे.
-
सामान्य हिंदी का पेपर कुल 100 अंकों का होगा
-
अध्ययन पेपर 1
और
-
2 प्रत्येक में 300 अंक होंगे.
Posted By: Shaurya Punj