BPSC 67 Result: किसान के बेटे-बेटी ने एक साथ परीक्षा में पाई सफलता, यूट्यूब को बनाया पढ़ाई का माध्यम

बक्सर के रहने वाली चित्रा कुमारी और उनके भाई लरविन कुमार ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में एक साथ सफलता पाई है. खेती-बाड़ी करने वाले पिता के इन बच्चों ने सेल्फ स्टडी और अपनी मेहनत के दम पर यह सफलता हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 10:01 PM

BPSC 67 Result: 67वीं बीपीएससी में बक्सर के सोहनीपट्टी निवासी भाई-बहन ने एक साथ सफलता हासिल की है. सोहनीपट्टी निवासी किसान सुरेश प्रसाद मालाकार की पुत्री 20 वर्षीय चित्रा कुमारी ने यह सफलता पहले ही प्रयास में ही प्राप्त किया है. चित्रा का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. वहीं, उसके भाई लरविन कुमार ने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है. दोनों भाई-बहनों की शिक्षा बक्सर के ही स्कूल-कॉलेजों से पूरी हुई है.दोनों ने बताया कि घर पर ही अध्ययन के साथ ऑनलाइन और यूट्यूब के सहारे उन्होंने पढ़ाई की है. दोहरी सफलता परिवार में खुशी का माहौल है.

लगा बधाइयों का तांता

परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही सुरेश प्रसाद मालाकार के घर में खुशियां भर गई हैं. चारों ओर से बधाईयों का तांता लग गया है. समाजसेवी से लेकर शिक्षा जगत के लोग दोनों भाई-बहन को बधाईयां देने लगे हैं. सोहनीपट्टी स्थित उनका घर लोगों से गुलजार हो गया है.

पिता हैं किसान

बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले दोनों भाई बहन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अन्य छात्र-छात्राओं के लिए रोल मॉडल बन गये है. जहां बहन चित्रा कुमारी प्रथम प्रयास में ही एसडीपीओ के पद पर चयनित हुई है. वहीं भाई लरविन कुमार तीसरे प्रयास में जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए है. शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा जिला में ही प्राप्त करने वाले दोनों भाई बहन काफी मेधावी रहे है. जिन्हें किसान पिता ने अपनी क्षमता से आगे बढ़कर शिक्षा को लेकर हमेशा प्रेरित किया. जिसके कारण ही आज दोनों भाई बहनों ने एक साथ सफलता प्राप्त कर मिसाल कायम करने में सफलता प्राप्त की है.

यूट्यूब से की पढ़ाई

दोनों भाई बहनों ने एक साथ परीक्षा के लिए अध्ययन किया. दोनों ने हिंदी साहित्य को ही बीपीएससी परीक्षा के लिए अपने विषय के रूप में चुना. जिसके बाद यूट्यूब एवं अन्य ऑनलाइन माध्यम को परीक्षा की तैयारी का आधार बनाया. ऑनलाइन एवं यूट्यूब के सहारे ही दोनों ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है.

Also Read: BPSC 67th Result : किसी ने सेल्फ स्टडी से, तो किसी ने ट्यूशन पढ़ा कर पूरा किया अफसर बनने का सपना

जिले के संस्थानों में की प्राथमिक से उच्च शिक्षा प्राप्त

दोनों भाई बहन की प्रारंभिक शिक्षा एमपी उच्च विद्यालय से हुई. वहीं लरविन ने नगर के पीसी कॉलेज से इंटर एवं एलबीटी कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है.लरविन ने यह सफलता 23 साल की उम्र में प्राप्त किया है. वहीं चित्रा कुमारी ने इंटर की शिक्षा एमपी उच्च विद्यालय तथा स्नातक की शिक्षा एलबीटी कॉलेज से प्राप्त किया है. चित्रा ने यह सफलता 20 वर्ष की आयु में ही प्रथम प्रयास में प्राप्त कर लिया है. इसका श्रेय दोनों ने माता पिता के साथ ही अपने शिक्षकों को दिया है. उन्होंने बताया कि खुद पर विश्वास जताते हुए यूट्यूब एवं ऑन लाइन माध्यम के जरिए सेल्फ स्टडी की. उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया है. बल्कि अपने घर पर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त किया है.

Also Read: BPSC 67th Result जारी, 799 सफल अभ्यर्थियों में अमन आनंद टॉपर, एक क्लिक पर यहां करें PDF डाउनलोड..

किसान परिवार में कायम हो गई है खुशी

दोनों सफल प्रतिभागियों के पिता सुरेश प्रसाद मालाकार किसान परिवार से आते है. उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में हमेशा प्रेरित किया. जिसका परिणाम भी सामने दिखा है. परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही लोगों का शुभकामनाएं देने का तांता लग गया है. चारों तरफ से बधाइयां शुरू हो गई है.

Also Read: BPSC 67 Topper List: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट

Next Article

Exit mobile version