25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Exam: भागलपुर में आधे परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आये,15251 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान

BPSC 67th Exam: भागलपुर में बीपीएससी (‍BPSC) की ओर से 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (एकल विषय सामान्य अध्ययन की 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा) शुक्रवार को जिले के 58 केंद्रों पर हुई. लगभग आधे परीक्षार्थी परीक्षा देने आये ही नहीं.

भागलपुर: बीपीएससी (‍BPSC) की ओर से 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (एकल विषय सामान्य अध्ययन की 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा) शुक्रवार को जिले के 58 केंद्रों पर हुई. लगभग आधे परीक्षार्थी परीक्षा देने आये ही नहीं. परीक्षा के लिए 27768 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था, लेकिन परीक्षा में सिर्फ 15251 परीक्षार्थी उपस्थित व 12517 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है.

प्रवेश के समय हर केंद्र पर जांच में बरती गयी कड़ाई

परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कड़ाई बरती गयी. गेट के भीतर में उन सभी परीक्षार्थियों का बैग व पानी की बोतल किनारे रखवा दिया गया, जो साथ लेकर आये थे. जूते-चप्पल किसी के नहीं खुलवाये गये, बल्कि जांच में सतर्कता बरती गयी. छात्राओं की जांच की अलग व्यवस्था की गयी थी.

परीक्षा के दौरान होती रही गश्ती

12.00 से 02.00 बजे तक एक पाली में परीक्षा हुई. 53 केंद्र भागलपुर शहरी क्षेत्र व पांच केंद्र नवगछिया में बनाया गया था. परीक्षा केंद्रों को 58 जोन में बांटा गया था. परीक्षार्थियों को 11 बजे तक ही प्रवेश करने दिया गया, फिर मुख्य गेट बंद कर दिया गया. गश्तीदल लगातार गश्त लगाता रहा.

परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर थी रोक

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर हाथ की घड़ी, ह्वाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. परीक्षार्थियों का बैग गेट पर रख लिया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें