11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 सितंबर को मुंगेर के 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी BPSC की 67 वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा, प्रशासन मुस्तैद

मुंगेर में बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियाेगिता परीक्षा 30 सितंबर को होगी. इसके लिए जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

मुंगेर: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियाेगिता परीक्षा 30 सितंबर को होगी. इसके लिए जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मुंगेर शहर में 16, जमालपुर में 5 और हवेली खड़गपुर व तारापुर में 6-6 केंद्र बने हैं. जहां कुल 12,600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा मध्याह्न 12 से अपराह्न 2 बजे तक होगी.

बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बैठक

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को संग्राहलय सभागार में आयोजित परीक्षा के ब्रीफ्रिंग बैठक के दौरान सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी से कहा कि परीक्षा में संलग्न सभी व्यक्ति पूरी तरह से चौकस रहकर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में अपना अपना योगदान देंगे. चुकि यह पुनः आयोजित की जा रही है, इसलिए छोटी सी छोटी बिन्दुओं पर ध्यान दें, चौकस रह कर प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार सभी अपने-अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन करें.

प्राचार्य पीए सिस्टम एक दिन पूर्व संस्थापन सुनिश्चित करेंगे-DM

नवीन कुमार ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक एवं विद्यालय के प्राचार्य पीए सिस्टम एक दिन पूर्व संस्थापन सुनिश्चित करेंगे. नये सिटिंग व्यवस्था के अनुसार परीक्षार्थी की बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे. साथ ही सभी केंद्रों पर बिजली, पानी, बेंच, कुर्सी, पंखा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त जैमर की व्यवस्था रहेगी. परीक्षार्थियों की फीसिकिंग सही से करने के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा. जबकि परीक्षा केन्द्र के आसपास के सभी फोटो स्टेट मशीन बंद रहेंगे. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट मोबाइल पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. केन्द्राधीक्षक ही मात्र कीपेड वाले मोबाइल का प्रयोग कर सकेंगे.

सभी दंडाधिकारी पूरी तरह रहेंगे मुश्तैद

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी ने कहा कि किसी भी स्तर पर गलती या चूक न हो, यदि कोई भी गलती होती है तो संबंधित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. परीक्षा के दौरान सतत् निगरानी रखे, फ्रिसिकिंग बेहतर तरीके से करें. बिना फ्रिसिंकिंग के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी पुलिस बल और दंडाधिकारी समय पर अपने-अपने स्थान पर पहुंचेंगे. परीक्षा केन्द्र के बाहर 200 मीटर के दायरे में कोई व्यक्ति या वाहन नहीं रहेगें. मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें