बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है. इसका आयोजन 29 दिसंबर से दो पालियों में होगा. 29 को पहली पाली (9:30 बजे से 12:30 बजे तक) में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र और दूसरी पाली (2:00 बजे से पांच बजे तक) में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र होगा. 30 दिसंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी और 31 दिसंबर को पहली पाली में ऐच्छिक वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को 8:30 बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी होगा. आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. आयोग की ओर से 802 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.
-
29-12-2022 दिन गुरुवार को सामान्य अध्ययन-प्रथम प्रश्न सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक सामान्य अध्ययन का दूसरा पेपर होगा.
-
30-12-2022 शुक्रवार को सिर्फ एक ही पाली में परीक्षा होगा. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे होगी. जिसमें सामान्य हिन्दी का पेपर होगा.
-
31-12-2022 दिन शनिवार को भी एक ही पाली में परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऐच्छिक (वैकल्पिक) विषय का पेपर होगा.
-
बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए योग्य अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किये जाएंगे.
बीपीएससी के द्वारा 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. जारी नोटिस के अनुसार इसके जरिए कुल 281 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार बीपीएससी 68वी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर यानी आज से कर सकते हैं, वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.