10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC 67th Mains: परीक्षा में शामिल हुए 91 प्रतिशत छात्र, जानें पहले दिन पूछे गए कैसे प्रश्न

BPSC 67th Mains परीक्षा का आयोजन पटना के 19 केंद्रों पर पहले दिन इसमें 91 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 11,126 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 10125 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.

BPSC 67th Mains परीक्षा का आयोजन पटना के 19 केंद्रों पर पहले दिन इसमें 91 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 11,126 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 10125 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. सुबह 7:45 बजे से शुरू हो गया परीक्षार्थियों का प्रवेश कॉमर्स कॉलेज, रघुनाथ बालिका हाइस्कूल, टीपीएस कॉलेज, राजेंद्र नगर ब्वायज स्कूल, जीडी पाटलिपुत्रा हाइस्कूल, बीएन कॉलेजिएट स्कूल, मारवाड़ी स्कूल पटना सिटी, फुलवारीशरीफ हाइस्कूल खगौल, गर्दनीबाग गर्ल्स हाइस्कूल, शास्त्रीनगर ब्वायज हाइस्कूल, केबी सहाय स्कूल शास्त्रीनगर, डीएवी दानापुर, बीएमपी कैंपस हाइस्कूल, रामलखन सिंह यादव हाइस्कूल, पुनाइचक आदि परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया. अधिकतर सेंटर पर सुबह 7:45 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया. जो परीक्षार्थी मनाही के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लेकर पहुंच गये थे, उनके मोबाइल को वहीं गेट के पास अलग अलग पैकेट में पैक करवा कर रखने की व्यवस्था की गयी थी.

सामान्य घड़ियों को भी उतरवा दिया गया

हर अभ्यर्थी की गेट पर ही तलाशी ली जा रही थी. हार्ड बोर्ड लेकर जाने की भी मनाही थी. इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों को लेकर जाने की मनाही थी, लेकिन कई अभ्यर्थी के सामान्य घड़ियों को भी उतरवा दिया गया. पानी की बोतल को भी उनके ऊपर का रैपर फाड कर पूरी तरह पारदर्शी बनाने के बाद ही ले जाने दिया जा रहा था. परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय भी कई अभ्यर्थियों की दोबारा तलाशी ली गयी .

परीक्षा के दौरान लिया गया फेसियल रिकोग्निशन और आइरिश स्कैन

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों के चेहरे की माप (फेसियल रिकोग्निशन) और आंखों की माप (आइरिश स्कैन) भी ली गयी. 12:30 बजे पहली पाली की परीक्षा के समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र परिसर से आधे घंटे के लिए बाहर निकलने की अनुमति थी, लेकिन दोपहर एक बजे तक उन्हें फिर से परीक्षा केंद्र में दाखिल हो जाना था. इसके कारण चाय-नाश्ते के लिए बाहर निकलते समय अधिकतर परीक्षार्थी बहुत हड़बड़ी में दिखे. कई तो इसके कारण परीक्षा केंद्र से बाहर ही नहीं निकले. जो बाहर गये, उनकी भीतर आने के समय दोबारा तलाशी ली गयी .

परीक्षार्थियों की अपेक्षा के अनुरूप थे प्रश्न

पहले दिन सामान्य अध्ययन के दो पत्राें की परीक्षा ली गयी. अधिकतर परीक्षार्थी परीक्षा भवन से निकलते समय प्रसन्न दिखे और प्रश्न को अपेक्षा के अनुरूप व बीते वर्ष की तुलना में आसान बताया, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इससे कट ऑफ मार्क्स इस बार पिछले परीक्षा से और अधिक जाने की आशंका है.शनिवार को एकल पाली में दोपहर 12 से तीन बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10 बजे से परीक्षा केंद्र के भीतर शुरू हो जायेगा और दोपहर 11 बजे के बाद पूरी तरह बंद हो जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel