Loading election data...

BPSC 67th Mains Exam: बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, वैकल्पिक विषय में कर सकेंगे परिवर्तन

BPSC 67th Mains Exam: 67वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से होगा. आवेदन भरने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सुधार के लिए लिंक उपलब्ध होगा, जो आवेदन की अंतिम तिथि तक उपलब्ध रहेगा. मुख्य परीक्षा में 750 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 9:39 PM

BPSC 67th Mains Exam: 67वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से होगा. आवेदन भरने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सुधार के लिए लिंक उपलब्ध होगा, जो आवेदन की अंतिम तिथि तक उपलब्ध रहेगा. मुख्य परीक्षा में 750 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा, जबकि बिहार राज्य के एससी एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा.

पहले से भरे बॉक्स को कर सकते हैं एडिट

मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को कुछ बॉक्स पहले से भरे हुए मिलेंगे. आवेदक के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान जो सूचनाएं भरी गयीं, उन्हीं के आधार पर ये बॉक्स भरे मिलेंगे. इनमें वैकल्पिक विषय, आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि एवं आधार संख्या में परिवर्तन का प्रावधान रहेगा. शेष सूचनाओं में परिवर्तन नहीं होगा. प्राथमिकता के आधार पर पदों का चयन करना अनिवार्य होगा.

पद- रिक्ति

वरीय उपसमाहर्ता- 88

पुलिस उपाधीक्षक- 20

राज्य कर सहायक आयुक्त- 21

काराधीक्षक- 3

अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 4

बिहार शिक्षासेवा- 12

अधीक्षक मद्या निषेध- 2

अवर निबंधक- 5

नियोजक पदाधिकारी- 2

श्रम अधीक्षक- 2

प्रोबेशन पदाधिकारी- 4

सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा- 12

सहायक निदेशक बाल संरक्षण सेवा- 4

सहायक योजना पदाधिकारी- 52

जिला अंकेक्षण पदाधिकारी- 05

सहायक निबंधक सहयोग समितियां- 9

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 65

ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 133

नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 110

राजस्व अधिकारी- 36

आपूर्ति निरीक्षक- 4

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 18

अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी- 139

प्रखंड अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी- 52

Next Article

Exit mobile version