15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Admit Card: बीपीएससी 67वीं प्रीलीम्स का एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें डाउनलोड

BPSC 67th Prelims Exam 2022 Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 20 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है. अभ्यार्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर प्रवेश पत्र को निकाल सकेंगे.

BPSC 67th Prelims Re-Exam Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC 67th CCE री-एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड आज, 20 सितंबर को जारी कर दिए हैं. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्‍स परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

30 सितंबर को होगी परीक्षा

बता दें कि आयोग द्वारा बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 30 सितंबर 2022 को 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएग. इससे पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जानी थी. लेकिन आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी थी. बता दें कि अभ्यर्थियों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. इसलिए तय समय के अंदर अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें. आयोग के मुताबिक बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

150 अंको के सवाल पूछे जाएंगे

बिहार लोक सेवा आयोग की बेवसाइट के मुताबिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से करंट अफेयर्स, इतिहास, सामान्य विज्ञान, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीति सहित अन्य विषयों से कुल 150 अंको के सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को फिर मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमीट कार्ड

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं

  • इसके बाद होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें

  • फिर एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

  • अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें और आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: एडमिट कार्ड का डायरेक्‍ट लिंक

उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड का डायरेक्‍ट लिंक

सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी

बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. जबकि, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 36.5 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 32 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है.

प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द की गई थी परीक्षा

गौरतलब है कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के 67वीं प्रीलिम्स की परीक्षा इससे पूर्व 9 May 2022 को हुई थी. परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द (BPSC PT Paper Cancelled) कर दिया गया था. इस मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल कमीटी का गठन किया गया था, जिसे 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन कमीटी ने देर न करते हुए 3 घंटे में ही रिपोर्ट सौंप दी थी. रिपोर्ट में माना गया था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक (BPSC PT Paper Leak) हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें