19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67वीं PT परीक्षा में लागू रहेगा परसेंटाइल सिस्टम, बुधवार को पटना में मार्च निकालेंगे अभ्यार्थी

BPSC 67वीं PT परीक्षा को लेकर आयोग ने ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह परीक्षा 20 और 22 सितंबर को ही ली जाएगी और परीक्षा दो पालियों में ही होगी. अब इस मामले को लेकर आज बुधवार 31 अगस्पत को छात्र पटना मं प्रदर्शन करेंगे.

पटना: बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा दो दिन में दो पाली में कराने एवं परसेंटाइल सिस्टम लागू करने की जब से घोषणा हुई है, तब से छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. मामले को लेकर बीते दिनों छात्रों ने पटना स्थित आयोग कार्यालय का सामने प्रदर्शन भी किया था. अब इस मामले को लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह परीक्षा 20 और 22 सितंबर को ही ली जाएगी और परीक्षा दो पालियों में ही होगी.

वेबसाइट पर जारी किया जाएगा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

67वीं PT परीक्षा को लेकर आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने 30 अगस्त को एक सूचना जारी करते हुए कहा कि ’67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) पुनर्परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक रहने के कारण जिला से एक चरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए पूर्णरुपेण आवासन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, इस वजह से आयोग के द्वारा प्रारंभिक पुनर्परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित करने और परीक्षा Equipercentile Equating Technique ( परसेंटाइल सिस्टम) से करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा 20 सितंबर 2022 मंगलवार और 22 सिंतबर 2022 गुरुवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा’

31 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे छात्र

अब इस मामले को लेकर आयोग ने स्थिति साफ कर दी है. ऐसे में छात्र एक बार फिर से कल बुधवार को पटना कॉलेज से जेपी गोलंबर तक विरोध में मार्च निकालेंगे. छात्र नेता दिलीप ने कहा कि आयोग के चेयरमैन ने बातचीत के लिए 31 अगस्त को अभ्यर्थियों को बुलाया था. उससे पहले यह फैसला आयोग ने ले लिया है. आयोग के फैसले के विरोध में छात्र कल बुधवार को 31 अगस्त को पटना कॉलेज से जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक मार्च निकालेंगे. बता दें कि विरोध-प्रदर्शन कर छात्र अब आयोग से नहीं बल्कि बिहार सरकार से एक ही दिन में परीक्षा और पुरानी पद्धति के आधार पर ही परीक्षा को कराने की मांग करेंगे.

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को किया गया था रद्द

बता दें कि बीते 8 मई को 67वीं पीटी का प्रश्न पत्र लीक हो जाने के बाद सभी सेंटर्स की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब वही परीक्षा ली जा रही है. अब यही परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. इसको लेकर आयोग का अपना तर्क है. आयोग के मुताबिक परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. एक दिन में परीक्षा लेने में दिक्कत हो रही है, इसलिए दो दिन में परीक्षा ली जाएगी. आयोग के इस निर्णय के खिलाफ बीते सोमवार को दिन भर हजारों अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाया था. जिसका हैशटैग #BPSC_PT_IN_ONE_SHIFT था. राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि इस हैशटैग #BPSC_PT_IN_ONE_SHIFT पर लगभग एक लाख साठ हजार से अधिक ट्वीट हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें