BPSC 67th PT Exam: बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा तिथि को फिर बदला गया, अब इस दिन होगी परीक्षा

BPSC 67th PT Exam: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा की परीक्षा अब 30 सितंबर 2022 को होगी. बता दें कि UPSC के अभ्यर्थियों ने बीते दिनों दिल्ली में नीतीश कुमार (Nitish kumar) को एक ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद परीक्षा तिथि में एक बार फिर से बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 6:37 PM

पटना: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर से 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) की तिथि में बदलाव किया. बता दें अब यह परीक्षा शुक्रवार 30 सितंबर को दोपहर में 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. इससे पूर्व परीक्षा का आयोजन बुधवार 21 सितंबार को किया जाना था.

UPSC के अभ्यर्थियों ने नीतीश कुमार को सौंपा था ज्ञापन

बता दें कि UPSC मेंस की परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर को होनी है. ऐसे में 18 और 24 सितंबर को होनेवाली यूपीएससी मेंस की परीक्षा के बीच 21 सितंबर को BPSC 67वीं PT की परीक्षा होनी थी. इससे बड़ी संख्या में उन अभ्यर्थियों को परेशानी होनी तय थी, जो दोनी ही परीक्षा देने वाले थे. इस मामले को लेकर बीते दिनों छात्रों ने दिल्ली में बिहार भवन के पास परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद एक बार फिर से परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है.

6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

आयोग ने परीक्षा तिथि में बदलाव का नोटिस जारी करते हुए कहा कि 67वीं पीटी के एडमिट कार्ड अब अभ्यार्थी 4 सितंबर की बजाय 20 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच एक ही पाली में होगी. जबकि परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में 11 बजे तक एंट्री दी जाएगी. गौरतलब है कि बीपीएससी 67वीं के 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

Next Article

Exit mobile version