BPSC 68th Mains Exam: 68वीं मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित, जानें कब होगी परीक्षा
BPSC 68th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों के लिए आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 12 मई से शुरू होकर 18 मई तक चलेगी.
BPSC 68th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोमवार को 68वीं मुख्य परीक्षा का विस्त्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि 12 तारीख को पूर्व घोषित तिथि पर ही परीक्षा होगी, लेकिन 14 मई को होने वाली यूपीपीसीएस की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अगली मुख्य परीक्षा 17 ओर 18 मई को होगी. 18 को इसके खत्म हो जाने से एमपीपीसीएस और हरियाणा पीसीएस की पीटी परीक्षा में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी और 28 मई को होने वाले यूपीएससी पीटी के लिए भी अभ्यर्थियों को अच्छा गैप मिल जायेगा.
रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम को शामिल करने पर दिया जाएगा बल
अतुल ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के दिए सुझाव पर गौर करते हुए आयोग ने निर्णय लिया है कि धीरे धीरे ऐसे पाठ्यक्रम जिनमें सरकारी नौकरी के सिवा अन्य क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने की संभावना कम है, ऐसे विषयों को आयोग की परीक्षाओं से हटाने और रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम को शामिल करने पर बल दिया जायेगा.
रिक्त पड़े पद को भरने का काम शुरू
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि सीएम के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप ही आयोग के तीन सदस्यों के रिक्त पड़े पद को भरने का काम शुरू हो गया है. 68वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में ऑप्शनल केवल क्वालीफाईंग बना दिया गया है. लिहाजा पहले की तरह अंक बराबर होने की स्थिति में अब उस अभ्यर्थी का स्थान मेधा सूची में ऊपर नहीं होगा.
फीडबैक से होगा इ ऑप्शन हटाने पर निर्णय
68वीं मुख्य परीक्षा में लिए गये फीडबैक पर 69वीं बीपीएससी पीटी से इ ऑप्शन को हटाने पर विचार और निर्णय होगा. इस माह के अंत तक असिस्टेंट टाउन प्लानिंग ऑफिसर वस्तुनिष्ट परीक्षा और प्रोजेक्ट मैनेजर लिखित परीक्षा का भी रिजल्ट निकलेगा.
Also Read: BPSC: कम या ज्यादा अंक देने पर इंटरव्यू बोर्ड को बताना होगा कारण, तय होगी उत्तर लिखने की जगह
68वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम
-
तिथि- पाली पहली 10 से 1 बजे दूसरी 2 से 5 बजे
-
12 मई- जीएस -1
-
17 मई – जीएस -2- हिंदी
-
18 मई – निबंध- वैकल्पिक विषय (समय दो घंटे )