68वीं बीपीएससी मेंस: उत्तरपुस्तिका में ही अंकित रहेंगे प्रश्न, जानिए इस बार की परीक्षा में और क्या होगा नया

उत्तरपुस्तिका में ही प्रश्न भी अंकित रहेंगे और उत्तर लिखने के लिए वहां जगह छोड़ा होगा. उसी निर्धारित जगह में ही परीक्षार्थियों को उत्तर लिखना होगा. परीक्षार्थियों को पहले की तरह प्रश्न भी दिये जायेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2023 11:26 PM

12 मई से पटना के सात केंद्रों पर 68वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा होगी, जिसमें 3444 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बार की परीक्षा अब तक होने वाली बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाओं से कई तरह से अलग होगी. इसमें उत्तरपुस्तिका में ही प्रश्न भी अंकित रहेंगे और उत्तर लिखने के लिए वहां जगह छोड़ा होगा. उसी निर्धारित जगह में ही परीक्षार्थियों को उत्तर लिखना होगा. परीक्षार्थियों को पहले की तरह प्रश्न भी दिये जायेंगे, लेकिन वह केवल उन्हें प्रश्नों का चुनाव करने और किस प्रश्न से शुरू करना है और किस क्रम में बढ़ना है यह तय करने में सुविधा के लिए दिया जायेगा.

वैकल्पिक विषय पहली बार क्वालीफाइंग मात्र रह जायेंगे और निबंध के अंक मेरिट लिस्ट में जुड़ेंगे. 300 के निबंध पत्र में तीन निबंध होंगे, जिनमें से हर एक 100 अंकों का होगा. बीपीएससी परीक्षा को लेकर सात स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित 15 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने तैयारियों को लेकर समीक्षा की.

पटना में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

पटना में सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इनमें बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, कमला नेहरु विद्यालय, गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल, पटना हाइस्कूल, कमला नेहरु विद्यालय, पटना कॉलेजियट स्कूल और बीएन काॅलेजिएट स्कूल शामिल हैं. गर्दनीबाग डीएम व एसएसपी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल संबंधित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटा पहले पहुचेंगे व कार्य-समाप्ति तक अपने ड्यूटी स्थल पर बने रहेंगे. परीक्षा के अवसर पर आयोग कार्यालय पटना अवस्थित नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) 12 मई से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कार्यरत रहेगा. पटना सदर एसडीओ व एसडीपीओ फुलवारीशरीफ, पुलिस उपाधीक्षक नगर-सचिवालय अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. परीक्षा कार्य समाप्ति तक भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे.

एक घंटा पहले बंद हो जायेगा प्रवेश

12 मई को परीक्षा एक पाली में व 17 व 18 मई को परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश 12, 17 व 18 मई को सुबह 7:30 बजे से प्रारंभ होगा. सुबह 8:30 बजे तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे.17 व 18 मई को द्वितीय पाली के लिए दोपहर एक बजे तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. इसके बाद प्रवेश व परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी .

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर रोक

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. उक्त सामग्रियों के उम्मीदवार के पास पाये जाने पर परीक्षार्थियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. आयोग की इस परीक्षा व आगामी परीक्षाओं में पांच साल तक भाग लेने से वंचित किया जा सकता है. अपवाह फैलाने वालों को आयोग की इस परीक्षा व आगामी परीक्षाओं में तीन साल तक भाग लेने से वंचित किया जा सकता है. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर और भीतर परीक्षा कक्ष के गेट पर भी प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन जांच की जाएगी. महिला

परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं

परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों व केंद्राधीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. केंद्राधीक्षक को सिर्फ की-पैड वाला एक मोबाइल (स्मार्ट फोन रहित) लाने की अनुमति होगी.

परीक्षा का कार्यक्रम

  • तिथि – पहली बैठक (सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक) – दूसरी बैठक (दोपहर दो से पांच)

    • 12 मई – जीएस वन

    • 17 मई – जीएस टू- सामान्य हिंदी

    • 18 मई – निबंध- वैकल्पिक विषय (दो घंटे)

Next Article

Exit mobile version