BPSC 68th Pre Answer Key 2023 Released: बीपीएससी ने जारी किया प्रीलिम्स का आंसर की, यहां से सीधे देखें..
BPSC 68th Pre Answer Key 2023 Released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा हाल ही में हुई 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर की जारी किया गया है. बीपीएससी ने सामान्य अध्ययन के लिए आंसर की जारी किया है.
BPSC 68th Pre Answer Key 2023 Released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा हाल ही में हुई 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर की जारी किया गया है. बीपीएससी ने सामान्य अध्ययन के लिए आंसर की जारी किया है. आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने वाला कोई भी अभ्यर्थी इसे बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकता है. बता दें कि आयोज के द्वारा 12 फरवरी को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा का आयोजन राज्य के 38 जिलों के 1500 से ज्यादा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया गया था.
यहां से करें आंसर की डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस लिंक https://bpsc.bih.nic.in/Advt/NB पर क्लिक करके भी सीधे BPSC 68th Pre Answer Key 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के प्रश्न पत्र के हिसाब से सेट के अनुसार A, B, C और D सेट में आंसर की को जारी किया गया है. बता दें कि परीक्षा में पश्न पत्र के सेट ए, बी, सी और डी में जनरल स्टडी के 150 MCQ प्रश्न पूछे गए थे. पॉलिटिक्स, जनरल साइंस, इतिहास, करंट अफेयर्स, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी, बिहार हिस्ट्री, बिहार ज्योग्राफी, बिहार इकोनॉमिक्सस , बिहार पॉलिटिक्स, एप्टीट्यूट एंड रीजनिंग और बिहार करंट अफेयर्स पर प्रश्नों को शामिल किया गया था.
28 फरवरी तक भेज सकते हैं आपत्ति
आयोग के द्वारा जारी आंसर की में दिए उत्तर पर अगर किसी विद्यार्थी को आपत्ति है तो वो अपनी शिकायत कर सकता है. इसके लिए उम्मीदवार को स्पीड पोस्ट के माध्मय से परीक्षा नियंत्रक, BPSC, 15, नहरू पथ (बेली रोड), पटना 800 001 पर लिखित शिकायत भेजनी होगी. ये शिकायत केवल 28 फरवरी की शाम पांच बजे तक की स्वीकार किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि आयोग अप्रैल के महीने में BPSC 68th Mains की परीक्षा ले सकता है. हालांकि, इसकी अभी घोषणा नहीं की गयी है.