BPSC 68th Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. आयोग ने रविवार को बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं.
10 गुना दिया जाएगा रिजल्ट
बिहार के 38 जिलों में 12 फरवरी को आयोजित बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा में इस वर्ष 2.57 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जबकि रिक्तियां सिर्फ 324 हैं.
26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
पीटी का रिजल्ट निकलने के बाद सफल अभ्यर्थी 68 वीं मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. जो की बीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को होगी. परिणाम आने के बाद जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. जिसके बाद 11 अगस्त को उसका साक्षात्कार शुरू होगा और नौ अक्तूबर को अंतिम रिजल्ट निकलेगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-
आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट – https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.
-
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और फिर BPSC 68वीं CCE प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
-
आपका बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
-
परिणाम चेक कर उसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें कर सुरक्षित रख लें