‍BPSC 68th PT Exam का आज होगा आयोजन, पहली बार होगी निगेटिव मार्किंग, एक्जाम में जाने से पहले जान लें जरूरी बात

‍BPSC 68th PT Exam: संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचारमुक्त आयोजन के लिए पूरी तैयारी की गयी है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जिले के 59 परीक्षा केंद्रों पर 96 स्टैटिक दंडाधिकारियों -सह-प्रेक्षकोें एवं 30 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 10:43 AM

‍BPSC 68th PT Exam: संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचारमुक्त आयोजन के लिए पूरी तैयारी की गयी है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जिले के 59 परीक्षा केंद्रों पर 96 स्टैटिक दंडाधिकारियों -सह-प्रेक्षकोें एवं 30 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है, परीक्षा के लिए 11 दंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित रखा गया है. परीक्षा केंद्रों के परिसर एवं बाहर धारा-144 लागू रहेगी. यह जानकारी डीएम एवं एसएसपी ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को की गयी ब्रीफिंग में कही. कदाचार में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बिहार में पटना-आरा-सासाराम तक होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, सोन नदी पर बनेगा पुल,इन इलाके के लोगों मिलेगा फायदा

59 परीक्षा केंद्रों पर 39,033 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

68वीं पीटी 12 फरवरी, 2023 (रविवार) को एकल पाली में 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे दोपहर तक होगी. पटना जिले में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 39,033 है. जिले में यह परीक्षा 59 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नहीं करने दिया जायेगा प्रवेश : डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सुबह 11:00 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइफाइ गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाना वर्जित है.

Also Read: बिहार की बेटी का प्रधानमंत्री से मिलने का सपना टूटा, लापरवाह डाक विभाग के अधिकारी बने वजह, जानें पूरा मामला

10 बजे सुबह से छह बजे शाम तक सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्ष

परीक्षा को लेकर आयोग कार्यालय, पटना स्थित नियंत्रण कक्ष (0612- 2215354) 08 फरवरी, 2023 से कार्यरत है. यह नियंत्रण कक्ष 10 बजे सुबह से छह बजे शाम तक सक्रिय रहेगा. इसके साथ ही, पुलिस की सोशल मीडिया पर खास नजर होगी. किसी भी तरह का भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त से भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version