BPSC 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 3 जनवरी से होगी परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड?
तीन से 21 जनवरी तक एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा होगी. इसका कार्यक्रम बीपीएससी ने जारी कर दिया है. वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
BPSC 69th Mains Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का विस्तृत शेडयूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार परीक्षा पहले 3 जनवरी से शुरू होगी और सात जनवरी तक आयोजित की जाएगी. वहीं इसके दो सप्ताह बाद 20 और 21 जनवरी को ऑप्शनल विषयों की परीक्षा होगी. अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा कर भी चेक कर सकते हैं.
तीन से 21 जनवरी तक होगी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा
जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 3 से 6 जनवरी तक एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. इसमें 3 जनवरी को सामान्य हिंदी, 4 जनवरी को सामान्य अध्ययन- 1, 5 जनवरी को सामान्य अध्ययन- 2 और 6 जनवरी को निबंध की परीक्षा होगी. वहीं इसके दो सप्ताह के अंतराल के बाद 20 जनवरी को प्रथम पाली (सुबह 9:30 से 12:30 बजे) से एकीकृत 69वीं परीखा से संबंधित ऐच्छिक विषय की परीक्षा और दूसरी पाली (दोपहर 2 से 5 बजे) तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक विषय की परीक्षा होगी. 21 जनवरी को प्रथम पाली में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक विषय और दूसरी पाली में पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी /परिचालन) से संबंधित एक विषय की परीक्षा होगी.
475 पदों पर होगी भर्ती
69वीं संयुक्त एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 475 रिक्तियों को भरा जाना है. इस परीक्षा के लिए करीब चार लाख लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें से इस परीक्षा में 2 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए थे, इनमें से जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन दिया था वो अब तीन जनवरी से मुख्य परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का इंटरव्यू होगा और फिर फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.
परीक्षा से एक हफ्ते पहले आएगा एडमिट कार्ड
इसके साथ ही जारी नोटिस में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जानकारी भी दी गई है. एडमिट कार्ड परीक्षा आरंभ होने से एक सप्ताह पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिये जायेंगे. किसी भी उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा, उन्हें ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-
चरण 1: बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-
चरण 2: होम पेज पर बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा वाले लिंक को ढूंढ कर उस पर क्लिक करें.
-
चरण 3: अब, एक नई विंडो खुलेगी जहां उम्मीदवारों को अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करना होगा
-
चरण 4: इसके बाद आपका बीपीएससी सएकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा.
-
चरण 5: एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरणों को ध्यान से जांचें.
-
चरण 6: परीक्षा के दिन के लिए प्रवेश पत्र को सहेजें और प्रिंट आउट लें.