BPSC 69वीं PT परीक्षा के हर केंद्र पर लगेगा जैमर, 45 मिनट पहले मिलेगी OMR शीट, इन बातों का भी रखें ध्यान

बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट मिलेगी, जो इससे पहले वाली परीक्षाओं में 30 मिनट पहले मिलती थी. इसके अलावा परीक्षा के पहले और इसके दौरान अभ्यर्थियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जानिए...

By Anand Shekhar | September 28, 2023 10:10 PM
an image

बिहार के 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी. यह एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित होगी. गुरुवार को बीपीएससी के सचिव रविभूषण और उपसचिव कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा से 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट मिलेगी, जो इससे पहले वाली परीक्षाओं में 30 मिनट पहले मिलती थी. साथ ही इस परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर जैमर लगेगा. परीक्षा के लिए 2,70,412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पटना जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 20,980 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे से केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा व दोपहर 11 बजे केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा.

  • इ-एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड का आपस में मिलान किया जायेगा. इसके बाद इ-एडमिट कार्ड का बारकोड स्कैन किया जायेगा. फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा.

  • अभ्यर्थियों का सामान (बैग) प्रवेश द्वार के नजदीक किसी कमरे में बंद कर रखा जायेगा. यदि किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन है, तो उसे स्विच ऑफ कराकर रखवाया जायेगा.

  • प्रत्येक परीक्षा कक्ष व प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिसकी मॉनीटरिंग जिला मुख्यालय व आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से होगी.

  • बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेसियल रिकॉग्निशन की व्यवस्था भी की गयी है.

  • सील स्टील बॉक्स में प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट कंट्रोल रूम में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा केंद्र के निर्धारित परीक्षा कक्ष में रखा जायेगा. इसको प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए अभ्यर्थियों के सामने खोला जायेगा.

  • परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी के सामने ही उनकी ओएमआर शीट परीक्षा कक्ष में सील की जायेगी. इसके बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी.

  • व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. इनके इस्तेमाल से यदि ओएमआर शीट पर कहीं बिंदु भी बना तो प्रश्न का एक से अधिक उत्तर दिया मानकर जांच करने वाला कंप्यूटर उसे गलत मान लेगा और उस प्रश्न के लिए निगेटिव मार्किंग हो जायेगी.

  • किसी भी तरह का अफवाह उड़ाने वाले अभ्यर्थी को बीपीएससी पांच साल के लिए आयोग में होने वाले परीक्षाओं में शामिल होने से प्रतिबंधित ( डिबार) कर देगा.

परीक्षा भवन में प्रश्नों के साथ-साथ सभी विकल्पों को भी ध्यानपूर्वक पढ़ें

बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में आयोजित होगी. जिसे लेकर सायंस कॉलेज के डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के पहले अंतिम समय में विशेष ध्यान रखना चाहिए. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण तैयारियां कर लेनी चाहिए. सबसे पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. एडमिट कार्ड में दिये गये सभी निर्देशों को पढ़ें. केंद्र कहां है और उन्हें केंद्र में कितने समय जाने में लगेंगे उसको देख कर कम-से-कम एक घंटा पहले निकलें. इससे मानसिक परेशानी नहीं होगी. परीक्षा भवन में अपने पास पानी, जूस या कोई अन्य एनर्जी ड्रिंक ले जा सकते हैं. परीक्षा भवन में प्रश्नों के साथ-साथ सभी विकल्पों को भी ध्यानपूर्वक पढ़ें. ध्यान रहे कि इस बार एक तिहाई ऋणात्मक अंक है, लिहाजा अधिक नेगेटिव होने से आपके परिणाम पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. इसीलिए उत्तर करते समय ज्यादा रिस्क नहीं लें, ताकि आप नेगेटिव से बच सकें. परीक्षा भवन में ओएमआर शीट भरते वक्त पूरी सावधानी बरतें, ताकि कोई गलती न हो. कई बार हड़बड़ी में अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट भरने में गलती हो जाती है और उनकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाता है.

Also Read: BPSC ने जारी की 69वीं पीटी परीक्षा के केंद्रों की जानकारी, 30 सितंबर को 488 सेंटर पर होगी परीक्षा

बीपीएससी परीक्षा के लिए 70 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस बल होंगे प्रतिनियुक्त

बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को होगी. पटना में परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए 70 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी. परीक्षा की निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.


Also Read: BPSC 69th PT Exam: 30 सितंबर को 488 केंद्रों पर होगी परीक्षा, बीपीएससी का निर्देश- ढाई घंटे पहले पहुंचें सेंटर

Exit mobile version