BPSC 70th Exam Admit Card: रद्द हुए केंद्र का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी, जानें जरूरी निर्देश

BPSC 70th Exam Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के तहत बापू परीक्षा परिसर में रद्द की गई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 11:14 PM
an image

BPSC 70th Exam Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के तहत बापू परीक्षा परिसर में रद्द की गई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 4 जनवरी, 2024 को आयोजित होगी. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अब तक 5,500 से अधिक परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है.

परीक्षा का समय और दिशानिर्देश

परीक्षा पटना के 22 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 12,000 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा. देरी से आने पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पिछली परीक्षा की स्थिति और गड़बड़ी का विवरण

13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में बापू परीक्षा परिसर की 9,000 में से केवल 5,500 ओएमआर शीट्स आयोग को प्राप्त हुई थीं. गड़बड़ी के कारण इस केंद्र की परीक्षा को जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर रद्द किया गया था. हालांकि, राज्य के अन्य 911 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी.

ये भी पढ़े: भागलपुर नगर निगम पार्षद की 9 महीने से कुर्सी खाली, वार्ड में नहीं हुआ उप चुनाव, विकास कार्य ठप

आयोग का स्पष्टीकरण और परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

आयोग ने स्पष्ट किया है कि पूरी परीक्षा रद्द करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अधिकतर केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई थी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं.

Exit mobile version