BPSC 70वीं पीटी परीक्षा की अंतरिम आंसर की जारी, री-एग्जाम का भी आंसर रिलीज

BPSC ने बुधवार देर शाम 70वीं पीटी परीक्षा का अंतरिम आंसर की जारी कर दिया.

By Prashant Tiwari | January 8, 2025 6:09 PM

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा का अंतरिम आंसर की बुधवार देर शाम जारी कर दिया गया. है. इसके साथ ही 4 जनवरी को हुए री-एग्जाम का भी आंसर सीट रिलीज किया गया है. इसके साथ ही आयोग ने ये भी बताया है कि अभ्यर्थी 16 जनवरी तक आंसर की लोकर अपनी आपत्ती दर्ज करा सकते हैं. उसके बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि जो प्रश्न डिलीट किया गया है उसका अंक अभ्यर्थियों को मिलेगा.

13 दिसंबर को हुई थी पीटी परीक्षा

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीते साल 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराया गया था. हालांकि यह परीक्षा अपने शुरू से विवादों में घिरी रही है. 6 दिसंबर को अभ्यर्थियों ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध किया हालांकि विवाद बढ़ने पर आयोग के सामने आकर सफाई देने के बाद यह मामला शांत हो गया. लेकिन 13 दिसंबर को अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से यह कहकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया कि परीक्षा के दौरान धांधली हुई है और परीक्षा को रद्द किया जाएं.

Next Article

Exit mobile version