BPSC ने जारी किया AAO 2022 का आंसर की, डाउनलोड करने के लिए करें बस ये काम

BPSC के द्वारा शनिवार को AAO 2022 परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है. प्रारंभिक परीक्षा की इस आंसर की को बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की से संबंधित किसी भी आपत्ति के लिए छात्र आयोग में 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 4:58 PM

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)ने सहायक लेखा अधिकारी परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आंसर की शनिवार की दोपहर को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की (‍BPSC AAO Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग के द्वारा प्रारंभित परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सहित चार जिला मुख्यालयों में किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया गया था.

ऐसे करें आंसर की डाउनलोड

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आंसर की आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं. नये नोटिफिकेशन में AAO 2022 प्रारंभिक परीक्षा का स्क्राउल चल रहा है. इस स्क्राउल को क्लीक करें. यहां से वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-08-26-02.pdf इस लिंक पर डाइरेट होगी. यहां से आंसर की का पीडीएफ डाउनलोड कर लें. इसके साथ ही इसे भविष्य के लिए हार्डकॉपी के फार्मेट में प्रिंट करके रख लें. आयोग के द्वारा जारी आंसर की में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर छात्र इसकी शिकायत BPSC को कर सकते हैं. छात्र पांच सिंतबर को शाम पांच बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

पोस्ट से भेज सकते हैं आपत्ति

बिहार लोक सेवा आयोग ने AAO 2022 प्रारंभिक परीक्षा का आंसर की जारी करते हुए नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में बताया गया है कि जारी आंसर की प्रोविजनल है. परीक्षा में शामिल होने वाले किसी उम्मीदवार को अगर कोई आपत्ति है तो वो शिकायत कर सकता है. छात्रों की दर्ज शिकायत की विशेषज्ञों की टीम गहनता से जांच करेगी. इसके बाद ‍फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को किसी भी सवाल के जवाब पर आपत्ति है वो अपनी आपत्ति को लिखित रूप में संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग,15 नेहरू पथ (बेली रोड) पटना -800001 पते पर स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version