BPSC ने 67वीं PT परीक्षा का फिर बदला डेट, अब 7 मई की जगह इस तरीख को होगी परीक्षा
पहले 7 मई को यह परीक्षा होनी थी, लेकिन यह परीक्षा 8 मई को होगी. इसके पीछे आयोग का कहना है कि सीबीएससी की परीक्षा को लेकर बनाये जाने वाले सेंटर को लेकर परेशानी हो रही है. इसलिए बीपीएसपी ने यह फैसला लिया है. अब यह परीक्षा 7 की जगह एक दिन बाद 8 मई को होगी.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. पहले 7 मई को यह परीक्षा होनी थी, लेकिन यह परीक्षा 8 मई को होगी. इसके पीछे आयोग का कहना है कि सीबीएससी की परीक्षा को लेकर बनाये जाने वाले सेंटर को लेकर परेशानी हो रही है. इसलिए बीपीएसपी ने यह फैसला लिया है. अब यह परीक्षा 7 की जगह एक दिन बाद 8 मई को होगी.
7 मई को होनी थी परीक्षा
बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहले 67वीं PT का आयोजन 7 मई 2022 को होना था. हमने जहां जहां परीक्षा केंद्र बनाये थे, वहां उसी तारीख को सीबीएसई की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. इसलिए अब 8 मई, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
23 जनवरी को होनी थी परीक्षा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख 2 हजार 221 आवेदन आये हैं. अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. वही बीपीएसपी के कई पदाधिकारियों और कर्मियों के कोविड पॉजिटिव होने से भी परीक्षा में देरी हुई. 7 मई को परीक्षा की तिथि घोषित की गयी थी.
सेंटर के अभाव में बदली गयी तारीख
सीबीएसई की होने वाली इंटरनल परीक्षा के कारण सेंटर बनाने में आयोग को दिक्कत हो रही है. यही कारण है कि परीक्षा की तिथि एक एक दिन आगे बढ़ाने की घोषणा आयोग ने की है. अब 7 मई की जगह 8 मई को बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा आयोजित की जा रही है. अब 8 मई को पीटी की परीक्षा होगी.
कोविड के कारण परीक्षाएं हुई बाधित
पिछले दो वर्षों से बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को कोविड के कारण समय से आयोजित करना आयोग के लिए चुनौती रही है. एक से अधिक बार आयोग को परीक्षा की तारीख बदलनी पड़ी है. इस बार आयोग ने कोविड के कारण नहीं बल्कि परीक्षा केंद्रों की अनुपलब्धता के कारण तारीख बदलने की घोषणा की है.