Loading election data...

BPSC: ज्वाइनिंग के लिए चयनित सहायक अभियंता अभ्यर्थियों ने बेली रोड किया जाम, 2019 में आयी थी बहाली

‍BPSC: ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चयनित सहायक अभियंता अभ्यर्थियों ने सोमवार को विश्वशरैया भवन के सामने बेली रोड पर धरना दिया और एक घंटा तक उसे जाम रखा. पहले अभ्यर्थियाें ने अपनी मांगों को लेकर बंद कर दबाव बनाने का प्रयास किया. लेकिन फिर पूरे बेली रोड के आवागमन को ही ठप कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2022 8:34 AM

‍BPSC: ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चयनित सहायक अभियंता अभ्यर्थियों ने सोमवार को विश्वशरैया भवन के सामने बेली रोड पर धरना दिया और एक घंटा तक उसे जाम रखा. पहले अभ्यर्थियाें ने अपनी मांगों को लेकर बंद कर दबाव बनाने का प्रयास किया. लेकिन फिर पूरे बेली रोड के आवागमन को ही ठप कर दिया. इससे लगभग तीन किमी लंबा जाम लग गया.

305 पदों के लिए निकला है रिजल्ट

प्रदर्शन कर रहे 70-80 अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे नवनीत कुमार ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल असिस्टेंट इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए चार विज्ञापन 01-04 /2019 आठ मार्च 2019 को बीपीएससी के द्वारा निकाला गया. सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरों के कुल 305 पदों पर इनके तहत नियुक्ति होनी थी. 12-13 मार्च 2022 को इनकी परीक्षा ली गयी और 15 जून को इनका रिजल्ट भी आ गया . 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन भी हो गया . लेकिन विभागों के द्वारा उनको ज्वाइनिंग लेटर देने में विलंब होता रहा .

छह मार्च 2019 से ही लागू कर दिया नियमावली में संशोधन

इस बीच बीते नौ नवंबर को भर्ती नियमावली में संशोधन कर दिया गया और इसमें संविदाकर्मियों को अंकों के आधार पर अधिमान्यता एवं उम्र सीमा में शिथिलीकरण को मंजूरी दे दी गयी . साथ ही बिहार अभियंत्रण सेवा वर्ग – 2 नियमावली 2019 के नाम से इन्हें छह मार्च 2019 से ही लागू कर दिया जो विज्ञापन निकालने की तिथि से तीन दिन पहले की तिथि है . इससे चयनित अभ्यर्थी आशंकित हो गये हैं कि उनका परीक्षा परिणाम भी इससे प्रभावित होगा.

Next Article

Exit mobile version