BPSC Assistant PT Exam: 44 पदों के लिए 86000 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा, तीन पुस्तकें ले जा सकेंगे
सहायक बीपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थी जिन्होंने 21 अप्रैल को दोपहर एक बजे से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है इसे दोबारा डाउनलोड कर लें क्योंकि बाद में डाउनलोड किये गये इ-प्रवेश पत्र पर आवश्यक निर्देश में पहले की तुलना में कुछ अंतर है.
पटना. शुक्रवार को पटना के 28 सेंटर समेत प्रदेश के 151 सेंटर पर सहायक बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी. प्रदेश के सभी 38 जिला मुख्यालयों में इसका सेंटर दिया गया है. 44 रिक्तियों के लिए इस परीक्षा में 86 हजार छात्र शामिल होंगे. इसमें अभ्यर्थी तीन पुस्तकें ले जा सकेंगे. ये तीन पुस्तकें तीन अलग अलग खंडों से प्रति खंड एक पुस्तक होगी. इनमें एक पुस्तक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक सामान्य विज्ञान के लिए होगी. पुस्तकों में एनसीइआरटी, बीएसइबी, आइसीएसइ एवं अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे. अन्य पब्लिकेशन के किताबों को सेंटर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
एक घंटा पहले बंद हो जायेगा प्रवेश
परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे दोपहर तक एकल पाली में होगी. उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र के भीतर सुबह 9.30 बजे से प्रवेश ही शुरू हो जायेगा और यह परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले दोपहर 11 बजे पूरी तरह बंद हो जायेगा. 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसलिए वक्त से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायें.
फिर से डाउनलोड करें इ -एडमिट कार्ड
सहायक बीपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 21 अप्रैल को दोपहर एक बजे से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है इसे दोबारा डाउनलोड कर लें क्योंकि बाद में डाउनलोड किये गये इ-प्रवेश पत्र पर अंकित रिपोर्टिंग टाइम, इंट्री गेट क्लोजिंग टाइम और अन्य आवश्यक निर्देश में पहले की तुलना में कुछ अंतर है. बाद में डाउनलोड इ-एडमिट कार्ड में अंकित निर्देश ही मान्य होंगे.
पटना में प्रमुख परीक्षा केंद्र
पटना में कॉमर्स कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, एएन कॉलेज आदि परीक्षा के प्रमुख केंद्र होंगे. एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी गेट संख्या एक और दो से प्रवेश करेंगे.