BPSC ने 68 उम्मीदवारों को किया हमेशा के लिए बैन, TRE 3 में दिया था गलत पहचान
BPSC: शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के 68 कैंडिडेट्स को BPSC ने हमेशा के लिए बैन कर दिया है. ये उम्मीदवार गलत पहचान देकर परीक्षा में बैठे थे.
BPSC: शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के 68 कैंडिडेट्स को BPSC ने हमेशा के लिए बैन कर दिया है. आयोग के अनुसार, ये उम्मीदवार BPSC को गलत पहचान दिए थे. जिसके कारण आयोग ने यह निर्णय लिया है. कैंडिडेट्स अब किसी भी परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं, ना ही आयोग की कोई परीक्षा दे सकते हैं.
तीसरे चरण का परिणाम 16 दिसंबर को घोषित किया गया था
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का परिणाम 16 दिसंबर को घोषित किया था. इस बार कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए 15,251 पदों पर चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संगीत, डांस, शारीरिक शिक्षा, और अन्य विषयों के लिए पद शामिल हैं.
27 दिसंबर को बीपीएससी ने किया था परिणाम घोषित
वहीं 27 दिसंबर को बीपीएससी ने 11वीं और 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया था. नए रोस्टर के अनुसार, शिक्षा विभाग में 19,415 नौवीं और दसवीं कक्षा के पदों पर वैकेंसी है. आयोग ने इस बार 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को रद्द कर दिया और 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर परिणाम जारी किए हैं. बीपीएससी ने 19-22 जुलाई 2024 के बीच पुनः परीक्षा आयोजित की थी, जो पहले मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. आयोग ने यह परीक्षा शांतिपूर्ण और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न करवाई.