Patna: BPSC अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में निकाला मार्च, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने रविवार शाम मार्च निकाला. छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके सामने अपनी मांग रखना चाहते हैं.

By Prashant Tiwari | December 29, 2024 7:17 PM
an image

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थी अब सड़क पर उतर गए हैं. रविवार को अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल कूच किया. इस मार्च में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ हैं. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं छात्र

छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके सामने अपनी मांग रखना चाहते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं और बताया जा रहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के परिजनों से मिलने गए हैं. इससे, पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रशांत किशोर ने छात्रों की एक कमेटी बनाने और धरना जारी रखने की बात कही. इसके बाद किशोर ने सरकार को दो दिन का समय देने की वकालत की. लेकिन, अभ्यर्थी नहीं माने और रविवार को ही मार्च करने का निर्णय लिया. 

मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करते अभ्यर्थी

जेपी गोलंबर तक पहुंचने में सफल रहे 

अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. बावजूद इसके, अभ्यर्थी जेपी गोलंबर तक पहुंचने में सफल रहे. खबर लिखे जाने तक छात्र वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगें नहीं रख देते, प्रदर्शन करते रहेंगे. 

मुख्यमंत्री आवास

बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही डाक बंगला चौराहे पर भी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर भी प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे थे और रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद की घोषणा की थी. जिला प्रशासन ने हालांकि विभिन्न कारण बताते हुए छात्र संसद की अनुमति नहीं दी थी. उल्लेखनीय है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा के पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 12 दिन से धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें: BPSC Protest: Re-exam के नारे से गूंजा पटना का गांधी मैदान, अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का साथ

Exit mobile version