BPSC Exam: एक ही रजिस्ट्रेशन पर सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी, डेमो ऑनलाइन आवेदन आज से
बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अब एक बार रजिस्ट्रेशन कर आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकेंगे. इसके लिए आयोग द्वारा पहली बार रजिस्ट्रेशन पर अभ्यर्थी को आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से वह लोग इन कर सकेंगे.
बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अब बस एक ही रजिस्ट्रेशन पर आवेदन कर सकेंगे. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर सोमवार को कहा कि आगे आने वाली परीक्षाओं में आयोग की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हर बार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नये सिरे से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा, बल्कि एक बार रजिस्ट्रेशन करवा लेने पर वह परीक्षार्थी का स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर हो जायेगा, जिसके आइडी और पासवर्ड से लॉग इन कर आगे वह आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकेगा.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन का डेमो संस्करण लॉन्च
लेकिन, इस नयी व्यवस्था में शिक्षक नियुक्ति के दौरान किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर मान्य नहीं होंगे और यह इस परीक्षा के बाद ली जाने वाली परीक्षाओं से लागू होगा. 15 जुलाई से शुरू होने वाली एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (कॉमन पीटी) के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन के समय किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन से इस नयी व्यवस्था के लागू होने की संभावना है.
एकीकृत 69वीं पीटी का डेमो ऑनलाइन आवेदन
बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए डेमो ऑनलाइन आवेदन का लिंक मंगलवार 11 जुलाई से गुरुवार 13 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थी इस पर जाकर आवेदन फॉर्म भरने का अभ्यास कर सकते हैं ताकि उन्हें 15 जुलाई से फॉर्म भरने में कोई परेशानी नहीं हो.
Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी 39000 से ज्यादा बहाली, विद्यालय शिक्षा समिति करेगी नियुक्ति, जानें डिटेल
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए डमी ओएमआर शीट जारी
25 से 28 अगस्त तक ली जाने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए बीपीएससी ने सोमवार को डमी ओएमआर शीट जारी किया. आयोग की वेबसाइट पर कुल पांच डमी ओएमआरशीट जारी किये गये हैं जिनमें क्वालीफाईंग भाषा विषयों के साथ साथ सामान्य अध्ययन भाग एक और दो और विषयों की परीक्षाओं के ओएमआर शीट भी शामिल हैं. ऐसा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया गया हे ताकि परीक्षा भवन में भ्रम का शिकार होकर वे किसी काॅलम को गलत ढंग से नहीं भर दें.