राज्यपाल से मिले BPSC के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई, री-एग्जाम को लेकर दी जानकारी

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन के बीच बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने राज्यपाल से मुलाकात की है.

By Prashant Tiwari | December 30, 2024 3:54 PM

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर पटना में इन दिनों अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि  BPSC के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्होंने राज्यपाल को पूरी स्थिति से कराया है. सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान उन्होंने गवर्नर को बताया कि आयोग अभी भी दोबारा परीक्षा कराने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. मुलाकात के बाद बीपीएससी के चेयरमैन राजभवन से निकले तो उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

राज्यपाल से मिले bpsc के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई, री-एग्जाम को लेकर दी जानकारी 3

 

विरोध प्रदर्शन के बावजूद री-एग्जाम के लिए तैयार नहीं आयोग

बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 13 दिनों से राजधानी के कई इलाकों में परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस के लाठीचार्ज करने की भी खबर सामने आ रही है. इसके बावजूद बीपीएएसी री-एग्जाम कराने के लिए तैयार नहीं है. पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की बात से इंकार किया था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि आयोग किसी भी हाल में री-एग्जाम नहीं कराएगा. इसके साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों से अप्रैल में होने वाले मेंस एग्जाम के लिए तैयारी करने के लिए कहा था. 

राज्यपाल से मिले bpsc के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई, री-एग्जाम को लेकर दी जानकारी 4

पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज

रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद के बाद छात्रों ने पैदल मार्च निकाला था. वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान जेपी गोलंबर के पास उनकी पुलिस से कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के साथ ही पानी का बौछार कर दिया. 

इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो धरना देंगे प्रशांत किशोर, खुद किया तारीखों का ऐलान

Next Article

Exit mobile version