BPSC Teacher Recruitment: बिहार के विद्यालयों में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा की तिथि में बीपीएससी ने बदलाव किया है. पहले यह परीक्षा 19 अगस्त, 20 अगस्त, 26 अगस्त और 27 अगस्त को होने वाली थी. लेकिन, अब 19 अगस्त और 20 अगस्त की जगह यह परीक्षा क्रमश: 24 अगस्त और 25 अगस्त को शुरू होगी और अंत की दो तारीख 26 अगस्त और 27 अगस्त को पहले की तरह ही यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप कई अन्य परिवर्तन भी किये गये हैं.
बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी भी शामिल
आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विज्ञापन की कंडिका 4(C) के अनुसार कक्षा 9 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए विषय समूह (ii) विज्ञान के अंतर्गत जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र के साथ बायोटेक्नोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी को भी शामिल किया गया है .
इतिहास विषय के समकक्ष माना जायेगा प्राचीन इतिहास
विज्ञापन की कंडिका 4(C) के अनुसार कक्षा 9 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए विषय समूह (iii) सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास विषय के समकक्ष प्राचीन इतिहास को माना जायेगा.
बीएएड, बीएससीएड व बीएड अभ्यर्थियों को करना होगा ब्रिज कोर्स
विज्ञापन की कंडिका 4(A) के अनुसार विद्यालय अध्यापक की मूल कोटि कक्षा 1-5 तक के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएएड और बीएससीएड की चार वर्षीय डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्त होने के दो साल के भीतर प्राथमिक शिक्षा में छह महीने का एक ब्रिज कोर्स पूरा करना होगा. बीएड और बीएड विशेष का प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को छह से आठ कक्षा के अध्यापक पद पर नियुक्ति के बाद भी इस शर्त का पालन करना होगा.