Loading election data...

BPSC की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 30 को सारण के 44 केंद्रों पर, कड़ी जांच की व्यवस्था, देखें जरूरी सूचना

सारण के 44 केंद्रों पर BPSC की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 30 को होगी. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होने वाली परीक्षा में 20 हजार 616 परीक्षार्थी शामिल होंगे. केंद्रों पर जेनरेटर, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, जैमर आदि की व्यवस्था रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 5:12 AM

छपरा (सदर). बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा जिले के 44 केंद्रों पर 30 सितंबर को होगी. संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय तथा मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कुल 20616 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होने वाली इस परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित करने को ले जिला पदाधिकारी सह जिला परीक्षा समन्वयक राजेश मीणा के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक के अलावे पर्याप्त संख्या में जोनल दंडाधिकारी सह समन्वयक प्रेक्षक सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के द्वारा की जायेगी.

BPSC केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था

BPSC परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा अवधि में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों के पांच सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू करेंगे. केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व एवं समाप्त होने तक पूरी परीक्षा के वीडियो ग्राफी का निर्देश दिया गया है.

44 शिक्षण संस्थानों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा छपरा शहर एवं मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालयों के जिन 44 केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उनमें साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल छपरा, राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल छपरा, गांधी उवि छपरा, एलएनबी उवि छपरा, राजपूत उवि छपरा, विश्वेश्वर सेमिनरी छपरा, ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन छपरा, सीपीएस चांदमारी छपरा, मिश्री लाल साह आर्य कन्या उवि छपरा, एसडीएस कॉलेज छपरा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छपरा, सारण एकेडमी छपरा, सीसीएस सांढ़ा छपरा, तपेश्वर सिंह कॉलेज छपरा, रामजयपाल कॉलेज छपरा, गंगा सिंह कॉलेज छपरा, लोकमान्य उवि छपरा, भागवत विद्यापीठ छपरा, राजकीय कन्या उवि छपरा, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छपरा, हैजल उड स्कूल हसनपुरा, छपरा, जगलाल राय कॉलेज रउजा, छपरा, शिवजनम राय कॉलेज शेरपुर, छपरा है.

ये स्कूल है शामिल

एएनडी पब्लिक स्कूल खलपूरा छपरा, सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल छपरा, केसी कॉलेज रिविलगंज, गौत ऋषि उवि रिविलगंज, रामकृष्ण प्लस टू स्कूल सेमरिया रिविलगंज, वेदनारायण उवि महमदपुर गड़खा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिठेपुर कदना गड़खा, संतजोसेफ एकेडमी गड़खा, छपरा, जनता हाइस्कूल रामपुर विरभान गड़खा, आरएनपी पब्लिक स्कूल छपरा,होली फेमिली मेहिया सारण, गौतम बीएड कॉलेज भैसमारा सारण, न्य एएनडी पब्लिक स्कूल भिखारी चौक तेलपा, सारण, डीबीराम प्लस टू विद्यालय नगरा, राणा प्रताप उवि रामपुकला, उच्च माध्यमिक विद्यालय मढ़ौरा सारण, खेदन प्रसाद उवि मढ़ौरा, ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल मढ़ौरा, राजेंद्र कॉलेज छपरा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version