पटना. बिहार में इन दिनों सरकारी नौकरी की खूब वैकेंसी निकल रही है. सरकार नौकरी को लेकर सक्रिय दिख रही है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. कुल 247 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है.
बीपीएससी ने जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी मुख्य परीक्षा 2022 (Bihar District Art and Culture Officer Main Exam 2022) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो बीपीएससी डीएसीओ मुख्य परीक्षा 2022 की इस स्टेज तक पहुंच गए हों, वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट से मेन्स एग्जाम (Bihar Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीपीएससी (Bihar Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ये अधिकारिक bpsc.bih.nic.in वेबसाइट है.
बिहार लोक सेवा आयोग कि जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2022 है. ये भी जान लें कि बीपीएससी डीएसीओ प्री परीक्षा आयोजित होने के बाद कुल 247 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है. बता दें कि अनारक्षित या सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 750 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि राज्य के एससी, एससटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 250 रुपए शुल्क देना होगा.
-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in जाना होगा.
-
यहां Apply Online नाम के लिंक पर क्लिक करें.
-
अब DACO Main 2022 Application Link नाम का लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.
-
अब लॉगिन करें और परीक्षा के लिए आवेदन करें.
-
अगले स्टेप में सभी डिटेल्स भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
-
चाहें तो फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.