BPSC Exam: जिला कला-संस्कृति अधिकारी मेन्स परीक्षा की New Date Announced, जानें कब होगी परीक्षा..

bpsc district art and culture officer exam की परीक्षा पटना कॉलेजिएट स्कूल में होगा. यह एकमात्र परीक्षा केंद्र होगा. 19 जनवरी को केवल प्रथम पाली में और बाद वाले दोनों में दो पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 11:46 PM

BPSC Announced New Date. 19 जनवरी से जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा होगी, जो कि 21 जनवरी तक चलेगी. 38 रिक्तियों के लिए होनी वाली इस परीक्षा में 263 अभ्यर्थी शामिल होंगे. पटना कॉलेजिएट स्कूल एकमात्र परीक्षा केंद्र होगा. 19 जनवरी को केवल प्रथम पाली में और बाद वाले दोनों में दो पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, लेकिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के भीतर सुबह 7:45 से 8:30 बजे तक ही होगा. एक घंटा पहले प्रवेश पूरी तरह बंद हो जायेगा. दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU
व्याख्याता मैकेनिकल इंजीनियरिंग का सेंकेंड प्रोविजनल आसंर की जारी

व्याख्याता मैकेनिकल इंजीनियरिंग लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का सेंकेंड प्रोविजनल आसंर की बीपीएससी ने जारी कर दिया है . इस पर अभ्यर्थियों से 14 जनवरी तक आपत्ति मांगी गयी है. उस पर विचार के बाद अंतिम आंसर की बनेगा. यदि आपत्ति नहीं मिली, तो सेकेंड आंसर की को ही अंतिम आंसर की बना दिया जायेगा.

सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी का सेंकेंड प्रोविजनल आसंर की जारी

सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का सेंकेंड प्रोविजनल आसंर की बीपीएससी ने जारी कर दी है. इस पर अभ्यर्थियों से 14 जनवरी तक आपत्ति मांगी गयी है. उस पर विचार के बाद अंतिम आंसर की बनेगी. यदि आपत्ति नहीं मिली, तो सेकेंड आंसर की को ही अंतिम आंसर की बना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version