14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, 7 स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे, ट्रेनों का पूरा शेड्यूल देखिए

BPSC Exam, BPSC 66th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लाखों परीक्षार्थियों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने राहत दी है. 26 दिसंबर से कई जोड़ी ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.

BPSC Exam,BPSC 66th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लाखों परीक्षार्थियों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने राहत दी है. 26 दिसंबर से कई जोड़ी ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. पूर्व मध्य रेल (North East Railway) ने बीपीएससी परीक्षार्थियों और यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार (26 दिसंबर) से चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) व तीन जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

यह स्पेशल ट्रेनें वर्तमान में चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य हित में मास्क पहनने के साथ ही कोविड–19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक योजना बनायी गयी है.

इसके तहत जिस दिन भी परीक्षा का आयोजन होगा. उस दिन परीक्षार्थियों के हित को देखते हुए अगर आवश्यकता पड़ी तो इन ट्रेनों को पुनर्निर्धारित करके भी चलाया जा सकता है. ताकि परीक्षा अवधि के बाद ट्रेनें जिला मुख्यालय में उपलब्ध रहे. इसके अलावा अधिक भीड़–भाड़ वाले कई महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त रेक रिजर्व रखे जायेंगे. इससे आवश्यकतानुसार रिजर्व रेकों का इस्तेमाल करते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाया जा सके.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश के छह जदयू विधायक भाजपा में शामिल, पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने क्या कहा
इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की सूची

05201/05202 पाटलिपुत्र–नरकटियागंज–पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार चलेगी.

05215/05216 मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15215/15216 के अनुसार चलेगी.

03233/03234 राजगीर–दानापुर–राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13233/13234 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार परिचालन होगा.

03303/03304 धनबाद–रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 13303/13304 के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार होगा.

मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

03315/03316 समस्तीपुर–कटिहार–समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63303/63304, 03253/03254 सोनपुर–छपरा–सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63353/63354 मेमू पैसेंजर के ठहराव, समय व दिन के अनुसार होगा

05217/05218 रक्सौल–दरभंगा–रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 75227/75230 डेमू पैसेंजर के अनुसार चलेगी.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें