BPSC: बीपीएससी 66वीं पीटी का रिजल्ट कब आएगा, कब होगी लिखित परीक्षा? पढ़ें एग्जाम कैलेंडर
BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता (BPSC 66th Exam 2020) परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में निकलेगा. इसमें रिक्तियों की संख्या लगभग 500 है और उसके लिए लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों (10 गुणा) को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जायेगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता (BPSC 66th Exam 2020) परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में निकलेगा. इसमें रिक्तियों की संख्या लगभग 500 है और उसके लिए लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों (10 गुणा) को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जायेगा.
इसकी लिखित परीक्षा मार्च 21 में ली जायेगी जबकि साक्षात्कार अगस्त में होगा और सितंबर तक अंतिम रिजल्ट आ जाने की संभावना है. इसी बीच जुलाई में 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन निकाला जायेगा जबकि प्रारंभिक परीक्षा अक्तूबर में और मुख्य परीक्षा जनवरी 22 में होने की संभावना है.
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद मई 22 तक साक्षात्कार भी हो जाने की संभावना है. इन संभावित तिथियों का ऐलान बीपीएससी ने अपने नये एग्जाम कैलेंडर में किया है. अन्य 15 परीक्षाओं का भी उसके एग्जाम कैलेंडर में उल्लेख है.
बीपीएससी का एग्जाम कैलेंडर
-
सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा, फरवरी 21
-
खनिज विकास पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, फरवरी 21
-
मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, मार्च 21
-
सहायक अभियंता असैनिक, विद्युत व यांत्रिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा(वि. संख्या 01-04/2019), मार्च 21
-
इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक के सहायक प्राध्यापक/ सह प्राध्यापक/प्राध्यापक/ विभागाध्यक्ष की भर्ती, मार्च 21 से शुरू
-
31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा, मार्च 21
-
31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा साक्षात्कार, जुलाई एवं अगस्त 21
-
सहायक वन संरक्षक प्रतियोगिता परीक्षा, शारीरिक जांच व साक्षात्कार, अप्रैल 21
-
65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, साक्षात्कार, अप्रैल 21
-
सहायक अभियंता असैनिक, विद्युत व यांत्रिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा(वि. संख्या 03-09/2020), अप्रैल 21
-
अंकेक्षक, बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा पीटी, अप्रैल 21
-
परियोजना प्रबंधक पीटी प्रतियोगिता परीक्षा, अप्रैल 21
-
परियोजना प्रबंधक मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा, जुलाई 21
Posted By: Utpal kant