Loading election data...

बीपीएससी की परीक्षा में देर से पहुंचे, नहीं मिला प्रवेश तो जमकर किया हंगामा

बीपीएससी के द्वारा सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें से एक केंद्र मारवाड़ी स्कूल में भी बनाया गया था. परिक्षा में शामिल होने वाले कुछ छात्र देर से पहुंचे ऐसे में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उन्होंने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 7:47 AM

मुजफ्फरपुर में बीपीएससी की ओर से सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने पर मारवाड़ी प्लस टू स्कूल केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि दो मिनट की देरी से वे केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं कराया गया. शहर के आठ केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से एक बजे तक परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके लिए सुबह 11 बजे तक प्रवेश कराना था. सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई.

छात्रों ने जमकर की नारेबाजी

मारवाड़ी प्लस टू स्कूल पर दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को जब प्रवेश नहीं मिला, तो वे आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे. पहले उन्होंने वहा मौजूद पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वे नारेबाजी करने लगे. कई अभ्यर्थियों ने बताया कि 11 बजकर 2 मिनट पर वे केंद्र तक पहुंच गये थे, लेकिन गेट बंद कर प्रवेश रोक दिया गया था. पुलिस ने किसी तरह अभ्यर्थियों को शांत कराया. एक परीक्षार्थी को गाड़ी में बैठा लिया था. परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और आखिर में साक्षात्कार होना है. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये थे. इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

बेहतर था परीक्षा में प्रश्न

परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि पश्न अच्छे आए थे. ज्यादातर छात्रों ने मैक्सीमम प्रश्नों को हल किया है. ऐसे में कटऑफ उपर जाने की संभावना है. छात्रों ने बताया कि प्रश्न सिलेबर के तहत थे.

Next Article

Exit mobile version