BPSC exam: भागलपुर में 58 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा, सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किये गये
BPSC 67th prelims exam: भागलपुर शहरी क्षेत्र में 53 और नवगछिया में 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्र को 28 जोन में विभक्त किया गया है.
भागलपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को बीपीएससी द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने शुक्रवार को 12 से दो बजे तक एकल पाली में आयोजित होनेवाली परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था की डीएम ने जानकारी ली.
अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
डीएम ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को अपने केंद्र के प्रेक्षक के रूप में दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया है. सभी स्टेटिक दंडाधिकारी परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पूर्व यानी सुबह 10 बजे तक निश्चित रूप से पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ उपस्थित रहेंगे.
11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर प्रवेश प्रतिबंधित है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइफाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट) आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, ह्वाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं 53 परीक्षा केंद्र
बता दें कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में 53 और नवगछिया में 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्र को 28 जोन में विभक्त किया गया है. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (नगर), नवगछिया एसपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.