18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 66th Topper: बीपीएससी में अंग क्षेत्रवासियों ने लहराया परचम, किसान का बेटा बना BDO…छलके आंसू

BPSC में इस बार अंग क्षेत्र की प्रतिभाओं ने परचम लहराया है. इस वजह से हर (Bpsc Result update) ओर खुशी है. खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं ने भी अच्छी भागेदारी निभाई है.

भागलपुर: बीपीएससी में इस बार अंग क्षेत्र की प्रतिभाओं ने परचम लहराया है. इस वजह से हर ओर खुशी है. खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं ने भी अच्छी भागेदारी निभाई. सबने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. गुरुवार को मिठाई खिलाने व जश्न मनाने का दौर जारी रहा. सबने एक दूसरे को बधाई दी और उन्नत भविष्य की कामना की.

जमुनिया के भूपेंद्र आपूर्ति अधिकारी बने

बीपीएससी परीक्षा में नवगछिया जमुनिया गांव के निवासी भूपेंद्र सिंह ने परचम लहराया है. अपने तीसरे चांस में सफलता हासिल किया है. उनको 337 रैंक मिला है. उन्हें आपूर्ति अधिकारी पद दिया गया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले यूपीएससी व दो बार बीपीएससी के इंटरव्यू तक पहुंचे थे. वर्तमान में नेशनल लॉ कॉलेज शिमला में एलएलएम की पढ़ाई कर रहे है. दिल्ली विवि से लॉ पास किया है. उन्होंने बताया कि न्यायपालिका के क्षेत्र में जाना चाहते है. फिलहाल उनका फोकस उसी पर है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर समय का प्रबंधन जरूरी है. लक्ष्य पाने में आसानी होगी. भूपेंद्र के पिता पीजी अर्थशास्त्र विभाग के हेड प्रो मणिंद्र सिंह व मां रेखा सिंह है.

किसान का बेटा बना बीडीओ, गांव में हर्ष

भागलपुर जिले के खुटहा निवासी प्रमोद यादव का पुत्र कर्मवीर कुमार ने 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में 126वां रैंक लाकर गांव का मान बढ़ाया है. उनके भाई विकास कुमार ने बताया कि कर्मवीर बचपन से ही मेधावी छात्र था. उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी विद्यालय में हुई है. कर्मवीर ने दसवीं की परीक्षा में बांका नवोदय विद्यालय में टॉप श्रेणी को प्राप्त किया. पूर्णिया के मरंगा स्थित बिजेंद्र पब्लिक स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद बीटेक की पढ़ाई को लेकर दिल्ली चले गये. जहां से बीटेक कर वे सिविल सेवा की तैयारी में जुट गये. हालांकि उन्होंने पहले ही प्रयास में बीपीएससी उत्तीर्ण कर लिया था, लेकिन मिले पद से वह संतुष्ट नहीं थे.

यूपीएससी में सफलता पाना लक्ष्य

भागलपुर के आदमपुर हनुमान नगर निवासी सह पिता स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा के पुत्र कुमार शुभम ने बीपीएससी की परीक्षा में 213वां रैंक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है. उन्हें प्रखंड पंचायत पदाधिकारी पद मिला है. शुभम की कामयाबी से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. रिश्तेदार व दोस्त बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं. मां मीना वर्मा भी बेटा की सफलता से गदगद है. कुमार शुभम ने बताया कि पहले चांस में सफलता मिली है. कुछ दिनों से पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वे इंजीनियरिंग के छात्र थे. कोलकाता में जॉब करते थे. उन्होंने बताया कि उनका यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाना अगला लक्ष्य है. साथ ही रैंक में सुधार के लिए बीपीएससी परीक्षा देते रहेंगे.

कुमारी प्रियंवदा बनी बीडीओ

जिले के अकबरनगर के तिलकपुर स्थित पैन गांव की कुमारी प्रियंवदा का बीपीएससी में चयन हुआ है. उनका चयन बीडीओ के लिए हुआ है. उन्हें 121वां रैंक मिला है. प्रियंवदा ने नत्थन महतो उवि पैन से मैट्रिक, एसएम कॉलेज से इंटरमीडिएट, टीएमबीयू से स्नातक व टीएमबीयू के पीजी केमेस्ट्री विभाग से पीजी की हैं. वर्तमान में मिरजानहाट उवि भागलपुर में शिक्षिका हैं. बीपीएससी में उन्होंने अपना विषय श्रम एवं समाज कल्याण रखा था. ससुराल सुलतानगंज का शिव नंदनपुर गांव है. पति निरंजन कुमार नीरज इंजीनियर हैं. पिता जयप्रकाश पासवान प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत हैं. मां शांति कुमारी महिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स से सेवानिवृत्त हुई हैं.

भवानीपुर की काजल बनीं पंचायती राज पदाधिकारी

नवगछिया बीपीएससी की परीक्षा में रंगरा प्रखंड के भवानीपुर के स्व अरुण रजक व तरुणा देवी की बेटी काजल कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है. इन्हें पंचायती राज पदाधिकारी का पद मिला है. काजल की शिक्षा मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर व नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा से हुई. आगे की पढ़ाई पटना वीमेंस कॉलेज से हुई. डाकघर में नौकरी लगने के बावजूद काजल अपने सपने को पूरा करने के प्रयास में लगी रहीं. काजल की सफलता पर चाचा अंबिका कुमार रजक, चाची रूबी कुमारी ने बधाई दी.

पूर्व प्रमुख की दूसरी बेटी ने भी लहराया परचम

पीरपैंती. प्रखंड के सुंदरपुर निवासी साहिबगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्रीनिवास पासवान और पीरपैंती की पूर्व प्रमुख उषा देवी की पुत्री लाडली मधुकर ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनका चयन आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर हुआ है. लाडली की बड़ी बहन प्रथमा पुष्पांकर ने भी पहली बार में ही 56-59 बैच में बीपीएससी में सफलता प्राप्त की थी, जिनका चयन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर हुआ था. लाडली के पति मिथिलेश पासवान ईशीपुर +2 इंटरस्तरीय स्कूल में शिक्षक हैं.

अजीत बने पंचायती राज पदाधिकारी

सुलतानगंज. सुलतानगंज बालू घाट रोड के कुशवाहा टोला निवासी स्व राजेंद्र मंडल के पुत्र अजीत कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में 186वीं रैंक हासिल की है. इन्हें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का पद मिला है. अजीत ने बताया कि पिता के निधन के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. लगातार लगन और परिश्रम के साथ पढाई जारी रखी. उन्होंने बताया कि जिंदगी में कई झंझावात आते हैं. लेकिन विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर लगन के प्रति समर्पण रखने के बाद लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित होती है.

रंगरा के अमित ने पायी सफलता

रंगरा पुवारी टोला हाइस्कूल रोड निवासी अनिमेष कुमार मिश्रा के पुत्र अमित कुमार मिश्रा ने बीपीएससी में पहले प्रयास में ही 209वीं रैंक हासिल की है. इनका चयन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर हुआ है. अमित के पिता अनिमेष कुमार मिश्रा जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. अमित ने मैट्रिक की परीक्षा कटिहार स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से और इंटरमीडिएट सूर तुलसी कॉलेज कटिहार से पास की है.

किसान के बेटे ने बीपीएससी में पायी सफलता

कहलगांव. शहर स्थित राजघाट के मितेश कुमार केसरी ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. मूलरूप से गोराडीह प्रखंड के जयखूंट गांव के किसान महेंद्र प्रसाद केसरी व मृदुला देवी के छोटे पुत्र मितेश को 303वीं रैंक मिली है. इनका चयन आपूर्त पदाधिकारी के पद पर हुआ है. मितेश ने रामसुंदर हाइस्कूल से मैट्रिक और इंटर और स्नातक ताड़र काॅलेज से पास किया है. मितेश ने सेल्फ स्टडी व सीनियर के मार्गदर्शन में परीक्षा दी.

रमजानीपुर के ऋषि को बीपीएससी में मिली सफलता

कहलगांव. प्रखंड के रामजानीपुर गांव के ऋषि कुमार ने बीपीएससी में 299वीं रैंक हासिल की है. इनका चयन आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर हुआ है. ऋषि के पिता मेघनाथ यादव बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त दारोगा हैं. ऋषि दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे.

दारोगा का बेटा बना ऑफिसर

गोपालपुर. थाना में पदस्थापित दारोगा दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में 330वीं रैंक हासिल की है. राहुल की नियुक्ति मार्केटिंग ऑफिसर (इंस्पेक्टर) के पद पर होगी. राहुल की प्रारंभिक पढ़ाई कटिहार के निजी विद्यालय में हुई थी. दसवीं में इन्होंने 91% व 12वीं में 87% अंक हासिल किया था. पिता दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि राहुल बचपन से ही मेधावी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें