BPSC Exam: बीपीएससी ने 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन
BPSC Notification: बिहार में शिक्षक बहाली का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन जारी कर दी है. परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. दिसंबर तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
BPSC Teacher Recruitment Notification: बीपीएससी ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया. शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, व दिव्यांग के लिए 200 रुपये और सामान्य वर्ग के पुरुष व अन्य उम्मीदवारों लिए 750 रुपये होगा. परीक्षा अगस्त में होने वाली है. विज्ञापन का ब्योरा बीपीएससी के वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध है.
अपीयरिंग कैंडिडेट भी दे सकेंगे परीक्षा
वहीं इसके पहले प्रेस वार्ता में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि अपीयरिंग कैंडिडेट को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 31 अगस्त 2023 तक जिन छात्राें की अर्हता संबंधी परीक्षा हो गयी है या हो जायेगी, लेकिन रिजल्ट नहीं निकल पायेगा, उनको भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा.
अपीयरिंग कैंडिडेट को देनी पड़ेगी अंडरटेकिंग
अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी, जिसमें यह बताना होगा कि उनकी पात्रता संबंधित परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जायेगी. यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट या एसटेट जैसे सभी वांछित शैक्षणिक योग्यता या पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनकी निर्धारित तिथि तक संबंधित परीक्षा संपन्न हो जाती है.
गलत दावा किया तो हो जायेंगे डिबार
अपीयरिंग कैंडिडेट होने से संबंधित गलत दावे की स्थिति में न केवल अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी, बल्कि आगे आयोग की अन्य परीक्षाओं में भी उनके बैठने पर रोक ( डिबार) लगायी जा सकती है.
दो-तीन महीने में आ जायेगा रिजल्ट
अतुल प्रसाद ने कहा कि अगस्त में घोषित संभावित तिथि पर ही परीक्षा लेने का प्रयास किया जायेगा. उसके बाद दो-तीन महीने में रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. इस वर्ष के अंत तक तो किसी भी हाल में हम रिजल्ट निकाल देंगे. मौके पर बीपीएससी के सचिव रविभूषण और संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश शर्मा भी मौजूद थे. बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि एक शिफ्ट में पूरी परीक्षा लेने की प्राथमिकता होगी.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए एनसीइआरटी आधारित होगा सिलेबस
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को एससीइआरटी के सिलेबस पर आधारित पुस्तकों को पढ़ाना होता है. लिहाजा उनकी नियुक्ति परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इनसे ही पूछे जायेंगे. राज्य के विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस मूल रूप से एनसीइआरटी के सिलेबस पर आधारित है. लिहाजा, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति के लिए एनसीइआरटी के सिलेबस पर आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे.
एक पद के लिए एक ही मुख्य पत्र की तैयारी
एक पद के लिए एक ही मुख्य पत्र की तैयारी करनी पड़ेगी. जिन्होंने दो पद के लिए आवेदन दिया है, उन्हें ही दो पेपर की तैयारी करनी होगी. जिस विषय से पात्रता परीक्षा पास की है, उसी विषय में फॉर्म भर सकते हैं. केवल अकाउंटेंसी समेत तीन पार्ट हैं, जिसमें किसी पार्ट को लेने वाले आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य पत्र में 150 के बजाय 120 प्रश्न ही पूछे जायेंगे
पूर्व घोषित परीक्षा फार्मेट में मुख्य पत्र में 150 प्रश्न हाेने थे, जिन्हें दो घंटों के समय में हल करना था. समय तो अब भी दो घंटे ही होगा, लेकिन प्रश्नों की संख्या को घटा कर 120 किया गया है. पहले 150 में 100 प्रश्न नॉलेज बेस्ड से व 50 प्रश्न सामान्य बुद्धिमता से पूछे जाने थे, अब 120 में 80 प्रश्न ज्ञान से पूछे जायेंगे.
Also Read: बिहार सरकार के अफसर का फर्जीवाड़ा, प्रॉक्सी बनकर दी BPSC की परीक्षा, अब खत्म हो सकती है उम्मीदवारी
अलग अलग होगा कट ऑफ डेट
अभ्यर्थियों की उम्र और योग्यता के लिए अलग-अलग कट ऑफ डेट होगी. उम्र के लिए एक अगस्त 2023, जबकि योग्यता के लिए 31 अगस्त 2023 कट ऑफ डेट होगी. अपीयरिंग अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने और उम्र और शैक्षणिक योग्यता के लिए अलग-अलग कट ऑफ रखने जैसे प्रावधानों को सिविल सेवा समेत आगे आने वाली दूसरे परीक्षाओं में भी अपनाने पर विचार किया जायेगा. आरक्षण प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र और मूल निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन के समय ही देने पड़ेंगे.