21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, कहा- तय समय पर होगा एग्जाम, नॉर्मलाइजेशन की बात झूठी

BPSC: बिहार में आगमी 13 दिसंबर को होने वाले BPSC की 70वीं परीक्षा को लेकर आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है.

BPSC: बिहार में आगामी 13 दिसंबर को होने वाले BPSC की 70 वीं परीक्षा को लेकर आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन में   नॉर्मलाइजेशन की बात को बताया बेबुनियाद बताया गया है. इसके साथ ही आयोग ने एक बार फिर से कंफर्म किया कि परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी. 

नॉर्मलाइजेशन की बात बेबुनियाद: BPSC

वहीं, इस पूरे मुद्दे पर आयोग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि दिनांक 13.12.2024 (शुक्रवार) को आयोजित की जाने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा में Normalization प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधित भ्रामक ख़बरें विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर चलायी जा रही है. आयोग स्वयं हतप्रभ है कि Normalization की प्रक्रिया अपनाये जाने सम्बन्धी भ्रामक खबर कैसे एवं कहां से उत्पन्न हुआ है, जबकि Normalization अपनाये जाने संबंधी कोई प्रस्ताव ही नहीं था.  आयोग द्वारा उक्त परीक्षा में Normalization प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधी काल्पनिक अफवाह फैलाने का प्रयास कतिपय कोचिंग संचालकों एवम् कथित छात्र नेताओं द्वारा अभ्यर्थियों को जानबूझकर दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से किया गया है. 

70वीं संयुक्त परीक्षा में नहीं अपनाया जा रहा नॉर्मलाइजेशन

इस संबंध में स्पष्ट करना है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रकाशित विज्ञापन के किसी कण्डिका में इस परीक्षा हेतु Normalization अपनाने का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही उसके बाद आयोग स्तर से उक्त परीक्षा Normalization प्रक्रिया से कराने की सूचना प्रकाशित की गई है. 

तय समय पर होगा एग्जाम

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 13.12.2024 (शुक्रवार) को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जायेगी, जिसमें Normalization जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव ही नहीं है. आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के लिये विज्ञापन का प्रकाशन दिनांक 23.09.2024 को किया गया था, जिसमें ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 28.09.2024 से 18.10.2024 तक निर्धारित की गयी थी. तत्पश्चात् अभ्यर्थियों की मांग एवं उनके हित को देखते हुये ऑनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तारित करते हुये 04.11.2024 तक की गयी थी. 

शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा में भाग लें अभ्यर्थी

आयोग हमेशा से अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुये कदाचाररहित तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करता आया है, जिसके लिये कई आवश्यक सुधारात्मक कदम भी उठाये गये है, जिसमें Multiset Paper तैयार करना भी उसी का एक अहम हिस्सा है, जिसमें से परीक्षा का आयोजन किसी एक सेट से कराया जायेगा. अतः अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिये तैयारी करें और शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा में भाग लें. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: खान सर को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार! बोले SSP राजीव मिश्रा- हिरासत की बात बेबुनियाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें