Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवक और युवतियों के लिए बड़ी खबर है. आखिरकार काफी लंबे इंतजार के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है. आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें प्राइमरी, मिडिल और हाइ स्कूल के टीचर के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे. वहीं अंतिम आवेदन करने तिथि 12 जुलाई है. परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी.
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक को एससीइआरटी के सिलेबस पर आधारित पुस्तकों को पढ़ाना होता है. लिहाजा, उनकी नियुक्ति परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एससीइआरटी के सिलेबस से ही पूछे जायेंगे. मंगलवार को प्रेस वार्ता में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि राज्य के विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस मूल रूप से एनसीइआरटी के सिलेबस पर आधारित है, लिहाजा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति के लिए एनसीइआरटी के सिलेबस पर आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे. मौके पर बीपीएससी के सचिव रविभूषण और संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश शर्मा भी मौजूद थे.
-
कॉमन पेपर : क्वालीफाइंग भाषा का सामान्य पत्र : यह पत्र सभी श्रेणियों के शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा, जिसमें क्वालीफाइंग अंक लाना हर किसी अभ्यर्थी के लिए जरूरी होगा. 100 अंकों का यह प्रश्नपत्र दो भागों में बंटा होगा. प्रथम भाग में 25 अंकों की अंग्रेजी होगी जो हर किसी के लिए अनिवार्य होगी. इसमें एक-एक अंकों के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. भाग दो के लिए हिदीं, उर्दू या बांग्ला तीनों में से किसी भी एक भाषाई विकल्प को चुनने की अभ्यर्थियों को स्वतंत्रता होगी. इसमें एक-एक अंकों के 75 प्रश्न होंगे और दोनों भाग मिलाकर कम से कम 30 फीसदी अंक लाना होगा . हालांकि इससे अधिक अंक लाने पर भी वह मेधा सूची का आधार नहीं बनेगा. इसमें दो घंटे समय दिया जायेगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
-
स्पेशल पेपर : प्राथमिक विद्यालय (सामान्य अध्ययन) : इसमें 120 प्रश्न होंगे, जिनमें हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा. इनमें 80 प्रश्न तथ्यात्मक ज्ञान पर अधारित होंगे, जिनमें प्राथमिक गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल होंगे, जबकि 40 प्रश्न बुद्धिमता परीक्षण और सामान्य जागरूकता से संबंधित होंगे. इसमें भी दो घंटे समय दिया जायेगा और निगेटिव मार्किंग भी होगी.
इसमें एक संयुक्त प्रश्न पत्र होगा. इसमें 120 प्रश्न होंगे, जिनमें हर एक के लिए एक अंक निर्धारित होगा. इनमें 80 प्रश्न अभ्यर्थियों के द्वारा चुने गये विषय पर आधारित होंगे, जबकि 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन से संबंधित होंगे. इसके लिए भी दो घंटे समय दिया जायेगा और निगेटिव मार्किंग भी होगी.
इसमें एक संयुक्त प्रश्न पत्र होगा. इसमें 120 प्रश्न होंगे, जिनमें हर किसी के लिए एक अंक निर्धारित होगा. इसमें 80 प्रश्न अभ्यर्थियों के द्वारा चुने गये विषय पर आधारित होगा, जबकि 40 सामान्य अध्ययन से संबंधित होगा. इसमें भी दो घंटे समय दिया जायेगा और निगेटिव मार्किंग भी होगी.
अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी कि उनकी पात्रता संबंधित परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जायेगी. यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट या एसटेट जैसे सभी वांछित शैक्षणिक योग्यता या पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनकी निर्धारित तिथि तक संबंधित परीक्षा संपन्न गयी है. ऐसे अभ्यर्थियों को रिजल्ट आने के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय अपने वांछित शैक्षणिक योग्यता या पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाणपत्राें को दिखाना होगा. साथ ही उस समय उन्हें निर्धारित तिथि तक इस परीक्षा के संपन्न हो जाने के प्रमाणस्वरूप परीक्षा का एडमिट कार्ड भी प्रस्तुत करना पड़ेगा.
अपीयरिंग कैंडिडेट होने से संबंधित गलत दावे की स्थिति में न केवल अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी बल्कि आगे आयोग की अन्य परीक्षाओं में भी उनके बैठने पर रोक ( डिबार) लगायी जा सकती है.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाले गये शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में वेतन भी तय कर दिया गया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार एक से पांच तक के शिक्षक के लिए मूल वेतन 25 हजार रुपये प्रति माह और अन्य अनुमान्य भत्ते. इसी तरह नौ से दस वर्ग के शिक्षक के लिए मूल वेतन 31 हजार रुपये और अन्य अनुमान्य भत्ते, 11वीं और 12वीं के शिक्षक के लिए मूल वेतनमान 32 हजार रुपये प्रति माह और अनुमान्य भत्ता भी दिया जायेगा. नियमानुसार स्थायी एवं नयी पेंशन योजना लागू रहेगी.
नौवीं से दसवीं शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक हिंदी के कुल 5486 पद पर नियुक्ति होगी. इसके अलावा अंग्रेजी 5425 और विज्ञान में 5425, गणित में 5425, सामाजिक विज्ञान में 5425, संस्कृत में 2839, उर्दू में 2300, अरबी में 200, फारसी में 300 और बांग्ला में 91 इस हिसाब से कुल पद 32916 है.
Also Read: BPSC Exam: बीपीएससी ने 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन
प्लस टू शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक कंप्यूटर सांइस के कुल 8395 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके अलावा इतिहास के लिए 5870, राजनीति शास्त्र के लिए 5354, भौतिक शास्त्र के लिए 3022, अंग्रेजी के लिए 3535 और हिंदी के लिए 3221 पदों पर नियुक्ति होगी.
-
अन्य विषय – कुल रिक्तियां
-
जंतु विज्ञान -2683
-
वनस्पति विज्ञान -2738
-
रसायन विज्ञान – 4799
-
गणित – 2673
-
अर्थ शास्त्र – 997
-
भूगोल – 1033
-
गृह विज्ञान- 1275
-
संगीत – 2043
-
दर्शन शास्त्र -170
-
मनोविज्ञान – 2015
-
समाज शास्त्र – 1434
-
एकाउंटेंसी – 612
-
बिजनेस स्टडीज – 1328
-
इंटरपेनियोरशीप- 292
-
संस्कृत – 1289
-
उर्दू- 1749
-
जिला – रिक्तियां
-
अररिया – 1356
-
अरवल – 657
-
औरंगाबाद – 1982
-
बांका – 1519
-
बेगूसराय – 2420
-
भागलपुर – 1678
-
भोजपुर – 947
-
बक्सर – 962
-
दरभंगा – 5463
-
पूर्वी चंपारण – 1650
-
गया – 3018
-
गोपालगंज – 1042
-
जमुई – 989
-
जहानाबाद – 379
-
कैमूर – 1331
-
कटिहार – 1784
-
खगड़िया – 2472
-
किशनगंज – 1009
-
लखीसराय – 763
-
मधेपुरा – 3056
-
मधुबनी – 751
-
मुंगेर – 863
-
मुजफ्फरपुर – 4261
-
नालंदा – 853
-
नवादा – 746
-
पटना – 1720
-
पूर्णिया – 3547
-
रोहतास – 562
-
सहरसा – 1778
-
समस्तीपुर – 7218
-
सारण – 1202
-
शेखपुरा – 1300
-
शिवहर – 262
-
सीतामढ़ी – 520
-
सिवान – 803
-
सुपौल – 1764
-
वैशाली – 825
-
पश्चिमी चंपारण – 3614