24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए जारी किया नोटिस, OMR शीट डाउनलोड करने की बढ़ी तारीख

बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी के कहा है कि प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के ओएमआर शीट को डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है.

BPSC TRE 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा अगस्त में ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा. आयोग ने रिजल्ट से पहले परीक्षार्थियों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल शिक्षक के पद के लिए ओएमआर शीट डाउनलोड करने की तारीख बढ़ा दी गई है. 15 अक्टूबर तक उम्मीदवार डैश्बोर्ड से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. पहले यह तिथि 10 सितंबर तक थी.

बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ओएमआर शीट

परीक्षा में जो अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे वो इस रिस्पांस शीट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए डैश्बोर्ड पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल के माध्यम से लॉगइन करना होगा.

बीपीएससी ने जारी किया नोटिस

इस संबंध में बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर जरूरी सूचना जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है.

बीपीएससी द्वारा नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 से 26 तक हुई थी परीक्षा

शिक्षक भर्ती की परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक राज्य के 38 जिलों में आयोजित की गयी थी. प्राथमिक शिक्षकों में 79943 रिक्तियों के लिए 7.48 लाख आवेदन किये गये थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 8.10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आयोग को प्राप्त हुए थे. माध्यमिक शिक्षकों (नौवीं से 10वीं) की 34916 रिक्तियों के लिए 65500 आवेदन और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) की 57607 रिक्तियों के लिए 39680 आवेदन प्राप्त हुए थे. इस परीक्षा से सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 के लिए स्कूल शिक्षकों की कुल 1,70,461 रिक्तियों को भरना है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • इसके बाद यहां डैशबोर्ड पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें

  • शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रतिक्रिया पत्रक 2023 देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • क्लिक करने के बाद आपको बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का ओएमआर शीट स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें

Also Read: BPSC 69वीं एकीकृत परीक्षा का आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें PDF

शिक्षक अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट को लेकर किया था हंगामा

इससे पहले सोमवार को अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी गेट पर ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं होने की शिकायत को लेकर हंगामा किया. छात्राओं का कहना था कि एमआर शीट डाउनलोड नहीं हो रहा है बार-बार सर्वर एरर आ रहा है. हीं, कई छात्रों का ओएमआर शीट में राेल नंबर आदि अगल अंकित हो गये थे. उसके सुधार के लिए कई छात्रों ने आवेदन किया है. छात्र इस दौरान इस बात से भी परेशान थे कि 10 अक्टूबर ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि है. लेकिन इस तिथि को आयोग ने अब बढ़ा दिया है.

Also Read: BPSC 69वीं PT परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की होगी जरूरत, एक्सपर्ट से जानें कितना जा सकता है कटऑफ

बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट में अंतर

शिक्षक भर्ती में कई अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट अपलोड करने में फर्जीवाड़ा किया है. इसकी जानकारी बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी है. अतुल प्रसाद ने ट्विटर पर कहा है कि शिक्षक भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की स्क्रूटनी में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने गलत प्रमाणपत्र जमा किये थे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कुछ और प्रमाणपत्र प्रस्तुत किये हैं. डॉक्यूमेंट अपलोड वाले प्रमाणपत्र और वेरिफिकेशन वाले प्रमाणपत्र में अंतर है. इससे पता चलता है कि यह जान बूझ कर किया गया था. इससे कई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र मिलान नहीं हो रहा

योगदान के लिए लगेंगे कंप्यूटर व बायोमैट्रिक डिवाइस

इधर परिणाम जारी होने के बाद की प्रक्रिया की भी तेजी से तैयारी चल रही है. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद से ही शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के योगदान समेत अनेक कार्य केंद्रीयकृत किये जायेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. सभी गतिविधियां ऑनलाइन होंगी. अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक प्रणाली से पहचान कराते हुए योगदान कराया जायेगा. चार से पांच दिनों के अंदर सभी अभ्यर्थियों को योगदान करा लिया जायेगा. 1.70 लाख शिक्षकों के योगदान कराने के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली जायेंगी.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, केके पाठक ने जिलों को तैयार रहने का दिया निर्देश

अभ्यर्थियों के योगदान के लिए दो स्थानों का करना होगा चयन

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को जिला मुख्यालय में दो ऐसे स्थान चयनित करने को कहा है, जहां तीन से चार हजार सफल अभ्यर्थियों को योगदान कराया जाये. इसके लिए दो स्थानों का चयन कराना होगा. एक स्थान को विकल्प के रूप में सभी सुविधाओं के साथ तैयार रखना होगा. इसमें पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर से लेकर बायोमेट्रिक डिवाइस इंस्टॉल करना अनिवार्य है. इसका पूरा खर्च शिक्षा विभाग की ओर से वहन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें