सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बीएड डिग्री धारक नहीं बनेंगे प्राथमिक शिक्षक, जानें BPSC भर्ती पर क्या पड़ेगा असर

BPSC News: बिहार में शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. वहीं, सर्वोच्य न्यायालय ने कहा है कि बीएड डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षक नहीं बनेंगे. बीएड की डिग्री के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी. BPSC भर्ती पर जानें इसका क्या असर पड़ेगा.

By Sakshi Shiva | August 12, 2023 12:46 PM
an image

BPSC News: सर्वोच्य न्यायालय ने कहा है कि बीएड की डिग्री के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी. न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने राजस्थान उच्च न्यायालय के खिलाफ केंद्र सरकार और एनसीटीई की अपील को खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि बीएड डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेंगे. यह फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या एनसीटीई की ओर से 30 मई 2018 को जारी अधिसूचना को रद्द कर दिया है.

राजस्थान उच्च न्यायलय के फैसले को दी गई थी चुनौती

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद की अधिसूचना के आधार पर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएड की डिग्री को योग्य माना था. लेकिन, यह भी कहा था कि ऐसे शिक्षकों को एक ब्रिज कोर्स करना होगा. राजस्थान उच्च न्यायलय ने इस नियम को नकार दिया था. इसके अलावा कहा था कि बीएड डीग्री धारक प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेंगे. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बीएड डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेंगे. इसके बाद कहा जा रहा है कि सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में सवोच्य न्यायालय के इस फैसले का असर पड़ेगा.

Also Read: बिहार में अब 18 साल की उम्र में बन सकेंगे क्लर्क, अधिकतर सीटों पर होगी सीधी भर्ती, जानें पूरी जानकारी..
डीएलएड डिग्री धारक बनेंगे प्राथमिक शिक्षक

मालूम हो कि बिहार में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के आलोक में ही बिहार में भी बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक बनने का मौका दिया जाता है. इसमें यह शर्त भी निर्धारित है कि दो महीने के अंदर छह महीने का संवर्धन कोर्स किया जाए. बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी की ओर से चल रही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में भी यही नियम लागू है. सिर्फ डीएलएड डिग्री धारक ही प्राथमिक शिक्षक बन सकेंगे. वहीं, बिहार में इस नए नियम का क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है. पदाधिकारी के अनुसार यह एनसीटीई के दिशा निर्देश पर निर्भर करता है कि बिहार शिक्षक भर्ती पर इसका क्या असर होगा.

Also Read: बिहार: राज्यभर में स्कूलों का हो रहा निरीक्षण, केके पाठक ने जिलों से मांगी जानकारी, जानें कारण

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एनसीटीई का फैसला सामने आएगा. इसके आधार पर विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले बीपीएससी की ओर से कहा गया था कि एनसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री लेने वाले भी कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के लिए योग्य माने जाएंगे. लेकिन, स्कूल में नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को दो साल के अंदर छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा.

Also Read: बिहार: पटना में 15 अगस्त को कई रास्ते रहेंगे बंद, नहीं चलेंगे वाहन, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट
एक लाख 70 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

बता दें कि बिहार में बीपीएससी के जरिए एक लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी 10 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं. 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं. मालूम हो कि बीपीएससी के जरिए एक लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयेग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा सकते है और आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन

परीक्षा के माध्यम से बीपीएससी अभ्यर्थियों का चयन करेगा. इसके लिए आवेदन करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 20 अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ही अभ्यर्थी यह परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने से पहले डैशबोर्ड में लॉगिन करना होगा. इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा. इसके बाद परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा का कोड और जिला का नाम लिखा होगा. परीक्षार्थी हर एक पाली में प्रवेश पत्र की अतिरिक्त कापी परीक्षा सेंटर में लेकर आएंगे. साथ ही उसमें अभ्यर्थी हस्ताक्षर करके वीक्षक को एडमिट कार्ड देना होगा.

Also Read: बिहार: पेयजल पर भरना होगा शुल्क, नगर निगम बोर्ड की बैठक में फैसला, पढ़े डिटेल

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर प्रवेश करें. इसके बाद होम पेज पर दिख रहे Bihar BPSC Teacher Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना लॉगिन विवरण को भरे और सबमिट करे दें. इसके बाद BPSC Teacher Admit Card 2023 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. अभयर्थी अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें. अभ्यर्थी अपने आगे की आवश्यकता को देखते हुए अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कापी अपने पास जरुर रख लें.

एक घंटे पूर्व करना होगा एग्जाम सेंटर में प्रवेश

दो पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा के दो घंटे पूर्व से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं, परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व ही प्रवेश बंद कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि अभयर्थियों को परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पहले ही केंद्र पर प्रवेश करना होगा. परीक्षा केंद्र में हर परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक लिया जाएगा. केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. अंगूठे का निशान, आयरिश कैप्चर और फेशियल रिकॉग्निशन रिकॉर्ड होगा. 24 अगस्त को पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन का एग्जाम होगा. वहीं, दूसरी पाली में कक्षा एक से पांच तक महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा आयोजित होगी. शिक्षक भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा और परीक्षा के आधार पर ही इनका चयन किया जाएगा.

आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुणा अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुणा, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज दो तिहाई आवेदकों ने अंतिम रुप से आवेदन किया. अब आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा और 69वीं पीटी परीक्षा पर बीपीएससी अध्यक्ष ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा

Exit mobile version