BPSC परीक्षार्थी ध्यान दें! रडार पर रहेंगे ये अभ्यर्थी, सोशल मीडिया पर की ये भूल तो नहीं दे सकेंगे एग्जाम

BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी ) ने अब परीक्षा के लिए सख्ती बढ़ाई है. अभ्यर्थी आयोग के रडार पर रहेंगे. पेपर वायरल होने और इससे जुड़े अफवाह को लेकर कइ् नए नियम बनाए गये हैं. जानिये क्या बोले परिक्षा नियंत्रक..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 12:03 PM

BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी ) ने अब परीक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. आयोग ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. अब नकल करते धराने वाले अभ्यर्थियों को अगले पांच साल तक परीक्षा से दूर रहना पड़ेगा. वहीं सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर अफवाह फैलाने वालों की भी परेशानी बढ़ जाएगी. जानिये आयोग ने क्या निर्णय लिया है.

आयोग के रडार पर रहेंगे ये अभ्यर्थी..

बिहार में पेपर लीक की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैलती है. अब बीपीएससी ने इसे लेकर सख्ती बढ़ा दी है. सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से पेपर वायरल करने या अफवाह फैलाने वाले अब आयोग के रडार पर रहेंगे. उन्हें तीन साल के लिए परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा. कदाचार करने पर पांच साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा.

67वीं बीपीएससी का प्रश्न-पत्र लीक हुआ था

बता दें कि 67वीं बीपीएससी का प्रश्न-पत्र लीक हो गया था. यह सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ. बीपीएससी पर यह एक काला धब्बा लगा था. हालाकि जब घटना सामने आई तो इसकी जांच शुरू हुई और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हुई थी. उसके बाद आयोग ने कई बदलाव किए और बेहद सख्ती व कड़ी निगरानी के बीच अगले एग्जाम को कराया था.

Also Read: BPSC 68th prelims exam: ओएमआर शीट पर व्हाइटनर या इरेजर चला तो कटेंगे अंक, अभी जान लें नया नियम

68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा की तैयारी

वहीं अब 68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. एडमिट कार्ड की जानकारी सामने आ गयी और परीक्षा की तिथि भी नजदीक है. इस बीच आयोग ने फिर से सख्ती बढ़ाई है और निर्देशों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थी नपेंगे.

पहचान पत्र के बारे में अहम जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जायेगी. इस बार कई सख्ती बढ़ाई गयी है. अभ्यर्थियों को अपना वही पहचान पत्र साथ लेकर सेंटर पर जाना होगा. जिससे उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है. आधार कार्ड से इस बार 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने दी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version