BPSC Notice: बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई और तीन सीटें, अब इस तारीख तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

BPSC Notice अब लोक सेवा आयोग 750 से अधिक पदों के लिए नौकरी बहाली करेगा. 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 15 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2021 10:00 AM

BPSC Notice 2021: बिहार पब्लिक सर्विस में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. BPSC ने परीक्षा से पहले तय सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की है. अब अधिक से अधिक अभ्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में जाने का मौका मिलेगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने 3 रिक्त पदों को और जोड़ा है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है. अब सभी इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 19 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2021 तक निर्धारित की गई थी.

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन और सीटें बढ़ाई

अब लोक सेवा आयोग 750 से अधिक पदों के लिए नौकरी बहाली करेगा. 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 15 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है. अवर निबंधक के इन 3 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 22 साल से अधिक होनी चाहिए.

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इस परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

आयोग द्वारा यह प्रिलिमनरी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. यह प्रिलिमनरी परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Also Read: Bihar News: संदिग्ध स्थिति में गोपालगंज के 12 लोगों की मौत, 7 बीमार, परिजनों का दावा- शराब पीने से गई जान

इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, राज्य के एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version