BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, कॉमन पीटी के लिए इस दिन से करें आवेदन
BPSC 69th PT Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं.
BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होगा. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. यह पहली परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जायेगी, जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं.
30 सितंबर को परीक्षा
एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को इस परीक्षा के आयोजित होने की संभावना है. 15 नवंबर को पीटी का रिजल्ट निकलेगा और 9 से 16 दिसंबर तक इसकी मुख्य परीक्षा होने की संभावना है . विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. कुल 346 रिक्तियों पर इससे नियुक्ति होगी. प्रारंभिक परीक्षा से पहले प्राप्त अधियाचना के शामिल होने से रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है. परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदकों की संख्या एक सीमा से अधिक होने पर दो या अधिक पालियों में भी परीक्षा ली जा सकती है
परीक्षा शुल्क
आवेदक को हरेक परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क और बायोमेट्रिक शुल्क चुकाना होगा. परीक्षा शुल्क बिहार राज्य के एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, जबकि सामान्य और अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये होगा. वहीं, बायोमैट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे. हालांकि जो अभ्यर्थी आवेदन में अपने पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित करेंगे, उनको बायोमेट्रिक शुल्क नहीं देना होगा.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा सेवावार 20 से 22 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, बीसी और इबीसी के लिए 40 और एससी व एसटी के लिए 42 वर्ष होगी. सरकारी सेवकों को सेवा में आने के बाद इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर ही मिलेंगे
शैक्षणिक योग्यता
-
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – स्नातक
-
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष- वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से एक स्नातक
-
बालविकास परियोजना पदाधिकारी- गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और श्रम व समाज कल्याण में से एक में स्नातक डिग्री 50 फीसदी अंक के साथ
-
पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रॉद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट़ूमेशन इंजीनियरिंग एवं संचार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेट्रॉनिक संचार की विशेषता हो में से एक में स्नातक
69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्ति
-
पद- रिक्ति
-
जिला समादेष्टा-1
-
राज्य कर सहायक आयुक्त -3
-
अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 4
-
ईख पदाधिकारी- 2
-
बिहार शिक्षा सेवा- 2
-
अधीक्षक मद्य निषेघ-2
-
जिला नियोजन पदाधिकारी -6
-
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी -29
-
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष-168
-
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकरी -18
-
कुल – 235
चारों परीक्षाओं की कुल रिक्ति
-
69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 235
-
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष- 100
-
बालविकास परियोजना पदाधिकारी- 10
-
पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी- 1
-
कुल – 346
Also Read: BPSC Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की बदल गयी डेट, जानें अब किस दिन होगा एग्जाम
मुख्य परीक्षा का सिलेबस
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
-
अनिवार्य विषय- अंक
-
सामान्य हिंदी -100( क्वालीफाइंग)
-
सामान्य अध्ययन 1- 300 अंक
-
सामान्य अध्ययन 2- 300 अंक
-
निबंध- 300 ऐच्छिक
-
विषय- 100 अंक
-
100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ
सीडीपीओ
-
अनिवार्य विषय- अंक
-
सामान्य हिंदी -100( क्वालीफाईंग)
-
सामान्य अध्ययन 1- 300 अंक
-
सामान्य अध्ययन 2- 300 अंक
-
ऐच्छिक विषय- 300 अंक ( गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और श्रम व समाज कल्याण में से एक )
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष
-
अनिवार्य विषय- अंक
-
सामान्य हिंदी -100( क्वालीफाइंग)
-
सामान्य अध्ययन 1- 300 अंक
-
सामान्य अध्ययन 2- 300 अंक
-
ऐच्छिक विषय- 300 अंक ( वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से एक )
पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी
-
अनिवार्य विषय- अंक
-
सामान्य हिंदी -100( क्वालीफाइंग)
-
सामान्य अध्ययन 1- 300 अंक
-
सामान्य अध्ययन 2- 300 अंक
-
निबंध- 300 अंक
-
ऐच्छिक विषय- 300 अंक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रॉद्योगिकी , इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट़ूमेशन इंजीनियरिंग एवं संचार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेट्रॉनिक संचार की विशेषता हो में से एक )
व्यक्तित्व परीक्षण
उपयुक्त सभी श्रेणियों की मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के आधार पर अंतिम चयन होगा, जो 120 अंकों का होगा.
Also Read: Sarkari Naukri: खेल कोटा से खिलाड़ियों को बिहार में मिलेगी सरकारी नौकरी, नियुक्ति के लिए इस दिन तक करें आवेदन
मेधा सूची का कुल अंक
-
69वीं संयुक्त परीक्षा- 1020 अंक
-
सीडीपीओ परीक्षा – 1020
-
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 1020
-
पुलिस उपाधीक्षक तकनीक -1320