BPSC Paper Leak: हंगामा करने वाले 60 से अधिक छात्रों पर केस दर्ज, लगाया गया है ये संगीन आरोप

BPSC Paper Leak: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान हंगामा करने वाले 60 से अधिक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के मामले में दंडाधिकारी के बयान पर यह एक्शन लिया गया है.

By Abhinandan Pandey | December 15, 2024 10:14 AM
an image

BPSC Paper Leak: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान हंगामा करने वाले 60 से अधिक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के मामले में दंडाधिकारी के बयान पर यह एक्शन लिया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुसार प्राथमिकी में सरकारी कामकाज में बाधा, सड़क जाम करने, परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने, जाम से हुई लोगों को परेशानी समेत अन्य बिंदुओं को केंद्रित किया गया है.

प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर किए थे हंगामा

पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई करेगी. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि अगमकुआं थाना में सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने और देर से देने का आरोप लगाते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को हंगामा कर सड़क जाम किया था.

डीएम के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज

बता दें कि शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन राज्य के लगभग सभी जिलों में किया गया था. जिसके लिए पूरे बिहार में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान पेपर लीक का आरोप लगाकर छात्रों ने पटना के कुम्हरार में बापू सेंटर पर हंगामा कर दिया.

इस दौरान मामला शांत कराने पहुंचे पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि दिल्ली में रहने वाले वकील बृजेश सिंह ने डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Also Read: पटना DM के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज, छात्रों का पक्ष रखेंगे दिल्ली के ये वकील

Exit mobile version