BPSC Paper Leak: बिहार में शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन राज्य के लगभग सभी जिलों में किया गया था. जिसके लिए पूरे बिहार में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान छात्रों ने पटना के कुम्हरार में बापू सेंटर पर हंगामा कर दिया. इस दौरान मामला शांत कराने पहुंचे पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि दिल्ली में रहने वाले वकील बृजेश सिंह ने डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
DM पर लगाया था बिकने का आरोप
बता दें कि छात्रों को समझाने पहुंचे पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने डीएम पर कथित तौर पर बिकने का आरोप लगाया था. इस पर वह भड़क गए और थप्पड़ मार दिया. इसके बाद राजधानी पटना में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.
Also Read: बिहार के लाल ने किया कमाल, गांव में पढ़ाई कर BARC में बने वैज्ञानिक…
छात्रों का आरोप- 40 मिनट बाद दिया गया पेपर
बीपीएससी की परीक्षा के दौरान ही छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने आरोप लगाया था कि उन्हें करीब 40 मिनट बाद प्रश्न पत्र दिया गया. कुछ छात्रों ने तो पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया. उनका कहना था कि उन्हें बीपीएससी के अधिकारियों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा. हम उन तक अपनी बात रखना चाहते हैं.