BPSC Paper Leak: परत दर परत खुल रही सेंटर मैनेज की कहानी, गोपनीय शाखा के कर्मी की थी शक्ति से सांठगांठ

डीएम कार्यालय की गोपनीय शाखा व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बीच खींचतान भी चल रही है. मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जांच की जा रही है. क्या सेंटर मैनेज करने के बाद प्रश्नपत्र लीक किया जाता था या किया गया था. इस पर जांच शुरू है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 1:31 PM

हरिबंश कुमार/ बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में गया के रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज से पेपर लीक मामले में कॉलेज के सचिव सह सेंटर सुपरिटेंडेंट शक्ति कुमार गिरफ्तार हैं. वहीं, मामला इस बात को लेकर तूल पकड़ता जा रहा है कि आखिर कॉलेज की संबद्धता रद्द होने के बाद भी उक्त कॉलेज को सेंटर कैसे व किसने बनाया. इस बात को लेकर डीएम कार्यालय की गोपनीय शाखा व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बीच खींचतान भी चल रही है. मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जांच की जा रही है. क्या सेंटर मैनेज करने के बाद प्रश्नपत्र लीक किया जाता था या किया गया था. इस पर जांच शुरू है.

गोपनीय शाखा से हटाये गये कर्मी की शक्ति से थी वर्षों से सांठगांठ

मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो लेकर आउट करने में शामिल शक्ति कुमार का कार्यालयों के बाबुओं के साथ संबंध को लेकर प्रभात खबर ने पड़ताल की. पड़ताल में कई चौंकाने वाले साक्ष्य सामने आये हैं. शक्ति डीइओ कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक चक्कर काटते थे. डीएम कार्यालय की गोपनीय शाखा के कर्मी रामकुमार, जाे कि परीक्षा से संबंधित फाइलों को डील भी करते थे, का वर्षों से शक्ति कुमार से परिचय था. कॉलेज से लेकर स्कूल की संबद्धता की जानकारी थी. मामला तूल पकड़ने पर कर्मी को गोपनीय शाखा से हटा कर डुमरिया ट्रांसफर कर दिया गया है.

एक-दूसरे के यहां शादी विवाह में था आना-जाना

डीएम व अन्य कार्यालय सूत्रों से बातें करने पर यह खुल कर सामने आ रहा है कि डीएम कार्यालय की गोपनीय शाखा से हटाये गये कर्मी रामकुमार का शक्ति से सीधा संपर्क था. सूत्र बताते हैं कि सेंटर को लेकर अक्सर रामकुमार से बातें होती थीं. मोबाइल सीडीआर से इस बात का खुलासा हो सकता है. क्योंकि कई प्रक्रिया के बाद डीएम के माध्यम से ही सेंटर लिस्ट को आयोग व अन्य परीक्षा कंडक्ट करने वाली संस्था को भेजा जाता है.

Also Read: पाटलिपुत्र विवि के सभी अंगीभूत व अल्पसंख्यक कॉलेजों के PG विषयों की मान्यता की सूची जारी,यहां देखें लिस्ट
रामकुमार के घर शादी में शरीक होकर दिये उपहार

जून 2019 में रामकुमार की बहन की शादी में शक्ति कुमार शरीक हुए थे. सूत्र बताते हैं कि शक्ति ने शादी में उपहार दिया व डीजे की धुन पर जमकर डांस किया था. अपने फेसबुक पोस्ट में रामकुमार की बहन की शादी समारोह के कई फोटोग्राफ डाल कर कैप्शन लिखा था कि ‘हमारे बड़े भाई रामकुमार जी, जो हमारे मार्गदर्शक भी हैं, उनकी बहन की शादी में कुछ यादगार लम्हें जो दोस्तों एवं मित्रों के बीच बहुत शानदार, जानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद रहा.’ उनकी पोस्ट की खूब चर्चा भी हुई थी. इसके अलावा इस शादी में गया के कई निजी शिक्षण संस्थान के संचालक भी शरीक हुए, जिनके शिक्षण संस्थान में पूर्व से अब तक प्रतियोगी परीक्षा का सेंटर भेजा जाता है. यहां तक कि आठ मई को आयाेजित बीपीएससी 67वीं की परीक्षा का भी सेंटर गया था.

Next Article

Exit mobile version