Loading election data...

BPSC ने 40 हजार पदों पर हेडमास्टर बहाली परीक्षा की स्थगित, जानें फिर कब हो सकता है एक्जाम

BPSC हेडमास्टर बहाली की परीक्षा स्थगित हो गयी है. आयोग के द्वारा 40,506 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा रद्द करने की सूचना आयोग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस डालकर दी गयी है. नोटिस में आयोग के द्वारा परीक्षा रद्द करने के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 11:49 AM

BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) के द्वारा आयोजित प्राइमरी स्कूल हेड टीचर की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग के द्वारा 40,506 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा रद्द करने की सूचना आयोग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस डालकर दी गयी है. हालांकि, नोटिस में आयोग के द्वारा परीक्षा रद्द करने के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है.आयोग के द्वारा पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक ये लिखित परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक आयोजित की गयी थी.परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में काफी निराशा है.

आयोग ने जारी नही की नयी तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा केवल परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी हुआ है. आयोग ने अभी तक परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा नहीं की है. मगर अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BPSC हेडमास्टर बहाली की परीक्षा अब मार्च के महीने में ले सकती है. इसके लिए जनवरी में नोटिस जारी होने की बात कही जा रही है. परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हालांकि, परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ही मिलेगी. बता दें कि बहाली में 40506 पदों में से 13,761 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व थे.

परीक्षा का पैटर्न समझे अभ्यर्थी

आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली हेडमास्टर बहाली परीक्षा में 150 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें इसमें 75 मार्क्स जनरल स्टडीज के लिए होंगे. दूसरे में 75 अंक के प्रश्न डीएलएड के वर्तमान सिलेबर के अनुसार होंगे. परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न का जवाब देने के लिए ओएमआर शीट दिया जाएगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है और हर गलत जवाब पर 0.25 अंक कट जाएंगे. परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा में राज्य के 13 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version