बीपीएससी ने स्थगित की सीडीपीओ की पीटी परीक्षा, जानिये क्या बताया कारण

दरअसल, बीपीएससी पर भी कोरोना का असर पड़ा है. उसके कई अधिकारी औऱ कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 7:58 PM

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ के पद पर नियुक्ति के लिए प्राऱंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अगले महीने 6 फऱवरी को सीडीपीओ की बहाली के लिए पीटी परीक्षा होने वाली थी.

बीपीएससी की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कोरोना के कारण इस परीक्षा को दो माह के लिए टाल दिया गया है.

इस संबंध में बिहार लोक सेवा आय़ोग के संयुक्त सचिव औऱ परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि अब इस परीक्षा को अप्रैल महीने में आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने का कारण नहीं बताया हैं, लेकिन कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.

दरअसल, बीपीएससी पर भी कोरोना का असर पड़ा है. उसके कई अधिकारी औऱ कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं बड़ी तादाद में सीडीपीओ पद के लिए आवेदकों ने आवेदन दिया था. 50 पदों के लिए बीपीएससी के पास पौने दो लाख से ज्यादा आवेदन आये हैं. पौने दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का इंतजाम करने के लिए बीपीएससी को 10 जिलों में सेंटर बनाने पड़ते.

इसके लिए जो कवायद करनी पड़ती वो कोरोना काल में कर पाना बेहद कठिन होता. लोक सेवा आयोग को लग रहा था कि काफी संख्या में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में जाना होता.

उन्हें आने-जाने से लेकर ठहरने में काफी परेशानी होती. उधर, बीपीएसएसी को 67वीं बैच का पीटी एक्जाम भी अप्रैल में लेना है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीडीपीओ की पीटी परीक्षा का डेट भी उसके आसपास ही होगा.

Next Article

Exit mobile version