Loading election data...

BPSC 69th PT: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, होगी नेगेटिव मार्किंग, जानें कैसा होगा प्रश्न पत्र

बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत चार परीक्षाओं (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, पुलिस उपाधीक्षक तकनीक, सीडीपीओ और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी) के लिए ली जा रही पहली कॉमन पीटी में निगेटिव मार्किंग लागू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 11:34 PM

बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. यह पहली परीक्षा होगी, जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जायेगी, जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं. एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को इस परीक्षा के आयोजित होने की संभावना है. 15 नवंबर को पीटी का रिजल्ट निकलेगा और 9 से 16 दिसंबर तक इसकी मुख्य परीक्षा होने की संभावना है

120 मिनट में 150 प्रश्नों का देना होगा जवाब 

बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत चार परीक्षाओं (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, पुलिस उपाधीक्षक तकनीक, सीडीपीओ और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी) के लिए ली जा रही पहली कॉमन पीटी में निगेटिव मार्किंग लागू होगी. प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की संख्या 10 गुणी होगी.

इन विषयों से होंगे प्रश्न

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहां की महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राजव्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत के राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान तथा सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने वाले प्रश्न होंगे .

न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक

पीटी और मुख्य परीक्षा दोनों में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक भी निर्धारित किया गया है जो सामान्य वर्ग के लिए 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 फीसदी, एसी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 फीसदी होगी .

346 पदों पर नियुक्ति 

विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. कुल 346 रिक्तियों पर इससे नियुक्ति होगी. प्रारंभिक परीक्षा से पहले प्राप्त अधियाचना के शामिल होने से रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है. परीक्षा दो या अधिक पालियों में ली जा सकती है. परीक्षा शुल्क बिहार राज्य के एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, जबकि सामान्य और अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये होगा. आवेदन में आधार नहीं देने वालों को बायोमीटरिक शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे.

Also Read: BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, कॉमन पीटी के लिए इस दिन से करें आवेदन
आयु सीमा 

न्यूनतम उम्र सीमा सेवावार 20 से 22 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, बीसी और इबीसी के लिए 40 और एससी व एसटी के लिए 42 वर्ष होगी. परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर ही मिलेंगे

Next Article

Exit mobile version